बिग बॉस 11 की तैयारी शुरू हो चुकी है और कई सेलेब्रिटीज के पास ऑफर
पहुंचनेे लगे हैं. लेकिन इसी बीच कुछ नाम लीक हुए हैं जिनमें सबसे ज्यादा सरप्राइज करने वाला नाम ढिंचैक पूजा का है. जी हां, हुई न हैरानी लेकिन इसी के साथ अगर ये बात सच है तो बिग बॉस का ये सीजन काफी TRP बटोरने वाला है.
ढिंचैक के अलावा कुछ और नाम सामने आए हैं जानें, कौन से कौन से चेहरे इस मेगा रियलिटी शो में नजर आ
सकते हैं-
फिल्म कुछ कुछ होता में छोटी अंजलि का किरदार प्ले करने वाली एक्ट्रेस सना सईद भी इस शो में नजर आ सकती हैं.
टीवी की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस इस शो में ग्लैमर का तड़का लगाते नजर आ सकती हैं.
चॉकलेटी बॉव्य टीवी एक्टर पर्ल पुरी को आपने कई टीवी शोज में नजर आ चुके हैं लेकिन अगर ये बिग बॉस 11 का हिस्सा बने तो क्या वहां भी इनका चार्मिंग अंदाज देखने को मिल जाएगा.
टीवी की फेमस अदाकार अंचित कौर का इस शो में नजर आना उनके फैंस को थोड़ा चौंका सकता है. लेकिन उनके नाम पर भी चर्चा चल रही है.
स्टार प्लस की संस्कारी बहू गोपी यानि कि बंगाली बाला देवलीना भट्टाचार्या के नाम पर भी चर्चा हो रही है.
फिल्मीबीट की एक खबर के मुताबिक, एक्टर मोहित मल्होत्रा को भी शो का ऑफर गया है. मोहित ने स्प्लिट्सविलासे पहचान बनाई थी.
नंदिश संधु उतरन के बाद नच बलिए में अपनी एक्स वाइफ रश्मि देसाई के साथ नजर आए थे. देखते हैं क्या वह ये ऑफर स्वीकार करते हैं.
नवनीत कौर ढिल्लों 2013 में मिस इंडियारह चुकी हैं. उन्होंने फिल्म लवशुदा में काम किया है. अब देखते हैं कि बिग बॉस को वह हां करती हैं या इनकार.
हॉट पौलमी दास को हमने सुहानी सी एक लड़की में नेगेटिव शेड में देखा है. देखते हैं क्या वह बिग बॉस का ऑफर एक्सेप्ट करती हैं.
स्वीटी वेड्स एनआरआई की एक्ट्रेस जोया अफरोज के पास भी इस मेगा रियलिटी शो का ऑफर गया है.
सुभाष घई की फिल्म कांची से मिष्ठी ने बॉलीवुड में कदम रखा है. वह फिलहाल किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं.
अनमोल सिंह को दर्शकों ने रोडीज में देखा था. अब हो सकता है कि वह बिग बॉस 11 का हिस्सा बनें.
एक विवाह ऐसा भी के लीड एक्टर अभिषेक को भी बिग बॉस ने इन्वाइट किया है. अभिषेक मलिक मॉडल भी हैं.
फलक नाज छोटे पर्दे का जानापहचाना चेहरा हैं और ससुराल सिमर का शो में उन्होंने एक अहम किरदार निभाया है.