Advertisement

मनोरंजन

Bigg boss: lip lock सीन पर बोले दर्शक, 'बंद करो पुनीष-बंदगी की गंदगी'

aajtak.in
  • 05 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 11 में सब कुछ वैसे वैसे ही हो रहा था जैसा कि बाकी सीजन में देखने को मिलता रहा है. लेकिन अब बिग बॉस बदल गए हैं और बोल्ड कंटेंट दिखाने में बिलकुल हिचहिचाते नहीं हैं. बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट की दुश्मनी और दोस्ताना के बाद बिग बॉस ने बड़े ही तसल्लीबख्श पुनीश और बंदगी के लिप लॉक सीन को नेशनल टीवी पर दिखाया है.

  • 2/7

शनि‍वार को टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में बंदगी और पुनीश को लिप लॉक करते हुए दिखाया गया. लेकिन ऑन एयर हुए शो के इस कंटेंट को दर्शकों ने गंदगी का नाम दे डाला. दर्शकों के लिए शो में अचानक घर के इस लव कपल को इस तर‍ह से दिखाना बेहद शर्मनाक लगा. बिग बॉस के फैन्स ने ऑन एयर हुए इस क्लिप के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की प्रतिक्रि‍या दी, ' यूजर्स ने लिखा, हम ये शो अपने परिवार के साथ देखते हैं, कलर्स चैनल से गुजारिश है कि वह इस तरह की गंदगी टीवी पर ना दिखाएं'- सुभाजीत चटर्जी.

  • 3/7

एक और दर्शक ने लिखा, 'नेशनल टीवी पर बिग बॉस को पुनीश और बंदगी की गंदगी को प्रमोट नहीं करना चाहिए था, ये देखना बेहद शर्मनाक और परेशान करने वाला है. पुनीश और बंदगी के इस बेहुदा सीन को टीवी पर दिखाने की क्या जरूरत थी, शर्म आनी चाहिए Bigg boss को' -शनाया चौधरी.

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि दिखाए गए इस सीन में पुनीश बंदगी के साथ ये बात करते हैं कि वह उनके प्यार में पड़ चुके हैं. फिर वह बंदगी को किस करने के लिए कहते हैं. बंदगी पहले नहीं मानती है और कहती हैं कि‍सी ने देख लिया तो, लेकिन फिर मान जाती हैं और दोनों काफी देर तक किस करते हैं.

  • 5/7

लिपलॉक के इस सीन को बिग बॉस उस दौरान कपल के बीच हुई पूरी बातचीत टीवी स्क्रीन पर सब टाइटल्स के जरिए दिखाते हैं.

  • 6/7

खैर बिग बॉस में ये पहली बार नहीं हुआ है लेकिन ये जरूर पहली बार हुआ है जब बिग बॉस ने इस किस सीन को इस तरह से ऑन एयर किया हो.

Advertisement
  • 7/7

बिग बॉस में इंटीमेट सीन्स को दिखाकर TRP बंटोरने का पैंतरा पुराना जरूर है लेकिन जरूरी नहीं ये हर बार दर्शकों को एंटरटेन ही करे. इस तर‍ह के कंटेंट ऑन एयर कर बिग बॉस अपने कई फैन्स भी खो सकता है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement