Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss 11 में एक और नाम फाइनल, 'एक्स' ने किया कन्फर्म

aajtak.in
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST
  • 1/6

बिग बॉस 11, 1 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. शो के पूरे कंटेस्टेंट्स की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है. कुछ ही लोग अभी तक कंफर्म हुए हैं. शिल्पा शिंदे, सपना चौधरी, शिवानी दुर्गा के बाद एक और नाम फाइनल होता दिख रहा है.

  • 2/6

रोडीज की एक्स कंटेस्टेंट बेनफशा सूनावाला भी शो में आ रही हैं. इस न्यूज को उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने कंफर्म किया है.

  • 3/6

वरुण ने इंस्टाग्राम पर बेनफशा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है- वो दुखी है क्योंकि उसे घर में जंक फूड खाने नहीं मिलेगा. मैं खुश हूं क्यों कि मुझे अपना विनर मिल गया है.

Pictures:Instagram/varunsood12

Advertisement
  • 4/6

बेनफशा एमटीवी रोडीज 13 में करण कुंद्रा के गैंग में थीं. फिलहाल वो इसी चैनल में वीजे हैं. 

  • 5/6

बेनफशा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.

  • 6/6

पिछले सीजन में नितिभा कौल ने अपने स्टाइल से सबको इंप्रेस किया था. इस बार बेनफशा, नितिभा की जगह ले सकती हैं.

Pictures:Instagram/benafshasoonawalla

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement