'बिग बॉस 11' की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है. शो में टीवी सिलेब्स, रिएलिटी शो स्टार्स, आम आदमी के साथ हरियाणा की स्टेज डांसर सपना चौधरी भी आई हैं. सपना ने शो के प्रीमियर पर दूसरे घरवालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो चलती-फिरती आफत हैं.
सपना ने प्रीमियर पर डांस परफॉर्मेस भी दिया. वो सलवार-कमीज में आई थीं और उन्होंने कहा कि मैं इन्हीं कपड़ों में डांस करती हूं. गंदगी मेरे डांस में नहीं, बल्कि लोगों की आंखों में हैं.
एक विवाद में फंसने के कारण सपना ने जहर खा कर जान देने की कोशिश भी की थी. उस घटना पर उन्होंने कहा कि उसके बाद मेरे सोच में बहुत परिवर्तन आया. पहले मैं लोगों की बातें सुनकर सोचना शुरू कर देती थी, लेकिन अब मैं किसी की बात सुनती भी नहीं हूं.
बता दें कि 17 फरवरी 2016 को उन्होंने गुड़गांव में आयोजित एक शो में रागनी बिगड़ग्या गाई थी. इसके जरिए उन्होंने दलितों को बावला कह दिया था. इस पर पूरा दलित समाज गुस्से में आ गया था. इसके बाद बहुजन आजाद मोर्चा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
विवाद बढ़ता देख हरियाणवी म्यूजिक कंपनी मोर म्यूजिक ने सपना से नाता तोड़ लिया था.
केस दर्ज होने के बाद फेसबुक पर भी सपना के खिलाफ अभियान छेड़ा गया था. अपने खिलाफ लगातार आपत्तिजनक कमेंट्स आता देख सपना इतनी आहत हुईं कि उन्होंने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी. हालांकि कई दिन आईसीयू में रहने के बाद उनकी जान बच गई थी.
बेहद कम उम्र में ही सपना ने स्टेज को अपनी जिंदगी का सपना बना लिया था. सपना के मुताबिक, करीब 9 साल की उम्र से ही उन्होंने डांस और गाने को करियर बना लिया था.
वो मूल रूप से रोहतक की रहने वाली हैं. वह हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में कई लाइव शो करती रहती हैं. उनके तमाम वीडियो यूट्यूब पर देखे जाते हैं. उनका गाया हुआ एक गीत 'है सॉलीड बॉडी' लोगों के बीच बेहद मशहूर है.