बिग बॉस 11 का वीेकेंड वार आ गया है और इस बार दूसरा एलिमिनेशन भी होने वाला है. घर में चल रही बहस, झगड़े और टेंशन के बीच अब इस हफ्ते कौन होगा घर से बाहर इस बात का भी पता चल गया है. हिना और विकास की कैप्टनशिप को लेकर हुई वार का क्या होगा अंजाम क्योंकि इन दोनों का ही नाम नोमिनेट किया गया है. वहीं शिवानी दुर्गा भी इस लिस्ट का हिस्सा बनीं हैं.
वहीं हरियाणवी छोरी सपना भी इस पर नोमिनेट हुई हैं और वोटिंग लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर चल रही हैं. पिछले दिनों अर्शी के साथ उनका काफी मजेदार झगड़ा भी हुआ था.
बिग बॉस के डे बन से लेकर अभी तक चर्चा में बने विकास गुप्ता भी नोमिनेशन का हिस्सा बने और वोटिंग के आधार पर वो तीसरे नंबर पर हैं. उनके और शिल्पा के बीच की चीजें अब कुछ सुधरती नजर आ रही हैं.
इस बार घरवालों ने शिवानी दुर्गा को भी नॉमिनेट किया है. शिवानी को इन सब चेहरों में अब तक सबसे कम वोट मिले हैं और वो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई हैं.
वहीं बिहार के एक छोटे से गांव से आई ज्योति कुमारी इस शो से बाहर हो जाएंगी क्योंकि उनको सबसे कम वोट मिले हैं. ज्योति को इस शो का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था.
वहीं शो में कैप्टन बनने के बाद विकास पूरी तरह से घरवालों पर हावी होते दिखे. अब उनका झगड़ा शिल्पा से खत्म होता लग रहा है तो दूसरी तरफ उनकी तकरार हिना खान से बढ़ता जा रही है. हिना ने शो के दौरान कहा कि वो विकास की किसी बात को नहीं मानेंगी और उन्हें जो अच्छा लगेगा वो करेंगी.