बिग बॉस हर बार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है. बिग बॉस 12 में सबसे ज्यादा जिस चीज की चर्चा हुई थी वो था श्रीसंत और दीपिका कक्कड़ का रिश्ता. दोनों ने एक दूसरे को भाई-बहन का दर्जा दिया. लेकिन लगता है कि अब दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं.
दरअसल, द खबरी ने एक ट्वीट कर लिखा- 'श्रीसंत ने दीपिका के लिए कहा
कि अब मैं दीपिका के टच में नहीं हूं. सिवाय उनके मैं सभी के टच में हूं.
मैंने आखिरी बार दीपिका को अपनी बेटी सांविका के बर्थडे पर इंवाइट करने के
लिए मैसेज किया था.'
'सांविका ने मुझे कहा था कि बुआ को बुलाओ तो मैंने दीपिका को मैसेज किया. लेकिन वहां से कोई रिस्पॉन्स नहीं आया.'
स्पॉटबॉय
की खबर के मुताबिक, दरअसल श्रीसंत ने ये सब करणवीर बोहरा संग टिकटॉक
पर लाइव चैट के दौरान किया था. इसी के साथ श्रीसंत ने कहा था कि जब भी
उन्हें यानी दीपिका को लगता है कि मुझसे बात करनी है उनका हमेशा स्वागत
है.
बता दें कि 9 मई 2019 को श्रीसंत ने अपनी बेटी सांविका का जन्मदिन धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. सांविका के बर्थडे बैश में बिग बॉस 12 के हाउसमेट्स भी नजर आए.
फोटोज-इंस्टाग्राम