बिग बॉस 13 इस शो के इतिहास में सबसे हिट सीजन साबित हो रहा है. शो को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. फैन्स समेत सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए सेलेब्स और फैन्स आपस में भिड़ रहे हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस सीजन में सिर्फ बिग बॉस के घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स ही आपस में नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उनके सपोर्टर के बीच भी जंग छिड़ी हुई है.
गौहर खान-
बिग बॉस की विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान शो की बहुत बड़ी फैन हैं. गौहर हर सीजन की तरह इस सीजन को भी करीबी से फॉलो कर रही हैं. गौहर कंटेस्टेंट्स और उनके बिहेवियर को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय देती रहती हैं. शुरुआत में गौहर पारस छाबड़ा को सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन अब गौहर असीम रियाज के गेम की जमकर सराहना करती हैं. असीम को सपोर्ट करने पर गौहर कई बार हेटर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं.
काम्या पंजाबी-
बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं काम्या पंजाबी शो की शुरुआत से ही
सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट करते हुए देखी जा रही हैं. सिद्धार्थ संग असीम
की लड़ाई पर काम्या असीम पर काफी भड़की थीं, जिसका असीम के भाई उमर ने
उन्हें करारा जवाब भी दिया था और दोनों के बीच बहस भी देखने को मिली थी.
विंदू दारा सिंह-
विंदू दारा सिंह भी इस शो के विनर रह चुके हैं और शो को करीबी से फॉलो कर रहे हैं. विंदू शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और उन्हें इस सीजन का विजेता बता रहे हैं. सिद्धार्थ को सपोर्ट करने पर विंदू कई बार असीम के फैन्स के निशाने पर आ चुके हैं. हाल ही में विंदू ने कहा कि वो मर जाएंगे लेकिन असीम को सपोर्ट नहीं करेंगे.
संभावना सेठ-
संभावना सेठ भी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. संभावना पहले असीम को सपोर्ट कर रही थीं, लेकिन अब सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में पोस्ट करती हैं. सिद्धार्थ से लड़ाई करने पर संभावना असीम को भी खरी खोटी सुना चुकी हैं, जिसको लेकर उनकी गौहर खान से सोशल मीडिया पर बहस हो चुकी है.
उमर रियाज-
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट असीम रियाज के भाई उमर रियाज भी सोशल मीडिया पर अपने भाई को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं और साथ ही असीम के हेटर्स को करारा जवाब भी देते हैं. उमर कई बार सोशल मीडिया पर विंदू दारा सिंह, काम्या पंजाबी के साथ भी भिड़ चुके हैं.
अकांक्षा पुरी-
पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी भले ही माहिरा संग उनकी बढ़ती नजदीकियों से नाराज हैं. लेकिन फिर भी वो पारस को सपोर्ट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. कुछ दिन पहले अकांक्षा और असीम के भाई उमर के बीच जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस देखी गई थी.
(PHOTOS: INSTAGRAM)