Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस 13: टॉप-4 के इस कंटेस्टेंट को मिलती है सबसे कम फीस

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST
  • 1/8

Bigg Boss 13: बिग बॉस 13 के विनर का नाम बहुत जल्द सामने आने वाला है. सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्म‍ि देसाई और शहनाज गिल में से कौन बिग बॉस 13 की ट्रॉफी और 1 करोड़ की प्राइज मनी अपने साथ घर लेकर जाएगा यह शनिवार रात ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन बिग बॉस 13 का हिस्सा बनने के लिए इन कंटेस्टेंट्स को कितनी फीस दी गई, आइए इस पर एक नजर डालते हैं. हालांकि ये आंकड़े ऑफिशियली कंफर्म नहीं हैं, फीस की डिटेल बिग बॉस फैनक्लब पर सामने आई जानकारियों से ली गई है. जानते हैं किसे सबसे ज्यादा और किसे सबसे कम अमाउंट दिया जा रहा है.

  • 2/8

टीवी की पॉपुलर बहू रश्मि देसाई पहले पड़ाव के बाद शो से एविक्ट हो गई थीं. फिर उन्होंने शो में कमबैक किया और आज टॉप-4 में बनी हुई हैं. फैनक्लब की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मि सीजन 13 की हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं. उन्हें 2.50 करोड़ फीस दी जा रही है.

  • 3/8

दूसरे नंबर पर हैं सिद्धार्थ शुक्ला. सिद्धार्थ भी लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. एक्टर के पास तगड़ा फैंडम है. सिद्धार्थ को रश्मि से कम अमाउंट दिया जा रहा है. उन्हें शो के लिए 2.10 करोड़ रकम मिल रही है.

Advertisement
  • 4/8

संस्कारी प्लेबॉय पारस छाबड़ा ने कई रियलिटी शोज में काम किया है. पारस टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं. बिग बॉस के लिए उन्हें 70 लाख फीस मिल रही है. खबर है कि उन्होंने बिग बॉस के ऑफर को एक्सेप्ट करते हुए 10 लाख रुपये लिए और शो से बाहर हो गए हैं.

  • 5/8

आरती सिंह कई टीवी शो का हिस्सा रही हैं. वे सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. लेकिन आरती को अभी तक वो सफलता हासिल नहीं हुई है जो उनके मामा गोविंदा और भाई कृष्णा अभिषेक को मिली है. बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए आरती सिंह को 60-65 लाख फीस मिलने के कयास हैं. आरती सिंह का नाम भी ग्रैंड फिनाले के फाइनल कंटेस्टेंट्स से बाहर हो चुका है.

  • 6/8

सिंगर शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी पहले सिर्फ पंजाब तक ही सीमित थी. लेकिन बिग बॉस के प्लेटफॉर्म ने शहनाज को स्टार बना दिया है. शहनाज को बिग बॉस के लिए 56 लाख फीस मिलने की खबरें हैं.

Advertisement
  • 7/8

सबसे कम फीस आसिम रियाज को मिल रही है. रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को 35 लाख ऑफर किए गए हैं. पेशे से मॉडल आसिम को पहले कोई नहीं जानता था. लेकिन बिग बॉस में बिताए 4 महीनों ने उन्हें स्टार बना दिया है.

  • 8/8

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement