एक्ट्रेस रश्मि देसाई की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन फोटोज और वीडियोज में वो सड़क पर खड़ी होकर ठेले से सब्जी खरीदती दिख रही हैं. सब्जी खरीदने के साथ-साथ वो मोलभाव भी कर रही हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस के चलते मुंबई में भी लगभग हर चीज बंद, सिवाय राशन स्टोर्स जैसी जरूरत की चीजों को छोड़कर. ऐसे रश्मि देसाई खुद सड़क पर सब्जी खरीदने के लिए निकलीं.
वीडियों में ठेले से आलू- टमाटर खरीदती और उसके लिए मोलभाव करती नजर आईं. बता दें कि सब्जी खरीदते हुए रश्मि काफी खूबसूरत दिखीं.
उन्होंने ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस कैरी की थी. साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क भी लगाया था. सोशल मीडिया पर रश्मि के फोटोज और वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे.
वर्कफ्रंट पर रश्मि देसाई इन दिनों शो नागिन में नजर आ रही हैं. इस शो में वो शलाका के कैरेक्टर में हैं. उन्होंने शो में जैस्मिन भसीन को रिप्लेस किया है.
इससे पहले वो बिग बॉस 13 में दिखी थीं. वो बिग बॉस 13 की टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल थीं. शो में उन्हें खूब प्यार दिया गया.
फोटोज- इंस्टाग्राम