छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 आज यानी शनिवार 15 फरवरी को खत्म हो जाएगा. शो का फिनाले एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि एंटरटेनमेंट यहीं पर खत्म हो जाने वाला है. इस शो में एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम बन चुकीं शहनाज गिल और 'आबरा का डाबरा' पारस छाबड़ा अब एक नए शो में आपके एंटरटेनमेंट करेंगे. हालांकि ऐसा लगता है कि शहनाज गिल के फैन्स इस बात से खुश नहीं हैं.
शहनाज गिल का स्वयंवर बेस्ड नया शो 'मुझसे शादी करोगे' जल्द शुरू होने जा रहा है. इस शो में शहनाज अपनी शादी के लिए लड़का ढूंढती नजर आएंगी. हालांकि फैन्स इस बात से खुश नहीं हैं और वो ट्विटर पर #BoycottShehnaazKiShaadi ट्रेंड करा रहे हैं.
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- शहनाज लाखों लोगों के चेहरों की मुस्कान है. उसने हमेशा अपने अहम को किनारे रखकर फैसले लिए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट नहीं है. उसने ये सब स्वीकार किया क्योंकि उसे प्लेटफॉर्म चाहिए था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि तुम उसे बेचने लग जाओ.
शहनाज के एक फैन ने लिखा- बिग बॉस के अगले सीजन में मैं खुद को इससे दूर ही रखने वाला हूं क्योंकि बिग बॉस खुद लड़कियों का शोषण कर रहा है.
एक अन्य फैन ने लिखा- ओके. अब मैं चाहती हूं कि सलमान सर आगे आकर शहनाज को इस शो से बचाएं. उसे बहुत से ऑफर्स मिलेंगे.
बता दें कि ये शो 17 फरवरी से टीवी पर प्रसारित होगा. हालांकि उससे पहले शनिवार की रात ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस का विनर बनने वाला है.
(Image Source: Instagram)