Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस फिनाले के लिए तैयार आसिम की फैमिली, क्या मिलेगी ट्रॉफी?

aajtak.in
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/8

Bigg Boss 13: लोगों में बिग बॉस 13 का क्रेज बढ़-चढ़कर बोल रहा है. देश-विदेश से फैंस आसिम रियाज के सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं. इस बीच आसिम की फैमिली भी उसे सपोर्ट करने आई है. आसिम के भाई उमर रियाज ने फैमिली फोटो शेयर कर आसिम को यह बताया है कि पूरा परिवार उनके साथ है.

  • 2/8

दरअसल बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में आसिम की फैमिली भी पहुंची है. इस मौके पर उमर ने फैमिली के साथ यह फोटो शेयर की है.

  • 3/8

उन्होंने कैप्शन में लिखा- बिग बॉस ग्रैंड फिनाले में फैमिली री-यूनियन...मॉम, डैड. सलमान खान द्वारा होस्ट शानदार शाम. मेरे आज तक के सबसे खूबसूरत शामों में से एक...बिग बॉस 13 की ट्रॉफी बेस्ट मैन को मिले.

Advertisement
  • 4/8

उमर द्वारा शेयर यह फोटो आसिम के लिए बहुत बड़ी बात है. ग्रैंड फिनाले को बचे चंद घंटों में यूं परिवार का साथ मिलना हर कंटेस्टेंट के लिए बहुत मायने रखता है.

  • 5/8

उमर रियाज ने शुरू से ही भाई आसिम का पूरा सपोर्ट किया है. वे आसिम के पर्सनल लाईफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में ऑनेस्ट नजर आए हैं. उन्होंने हर सवाल का जवाब ईमानदारी से दिया है.

  • 6/8

बता दें शो में इस वक्त आसिम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच विनर बनने को लेकर जबरदस्त टक्कर चल रही है. दोनों के अलावा इस वक्त घर में रश्म‍ि देसाई और शहनाज गिल भी रेस में मौजूद हैं.

Advertisement
  • 7/8

वहीं पारस छाबड़ा और आरती सिंह के घर से निकलने की चर्चा भी है. फिलहाल इस खबर को लेकर कोई ऑफिश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

  • 8/8

खैर, जैसे-जैसे बिग बॉस 13 फिनाले का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों में अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को लेकर बेचैनी बढ़ती नजर आ रही है. शो का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

(हिमांशी खुराना संग उमर रियाज)

फोटोज: umarriazz instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement