Advertisement

मनोरंजन

किस कंटेस्टेंट को BB13 विनर देखना चाहती हैं हिमांशी? दिया ये जवाब

aajtak.in
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 से इस हफ्ते 'पंजाब की ऐश्वर्या' यानी हिमांशी खुराना आउट हो गई हैं. ऑडियंस और घरवालों से सबसे कम वोट मिलने की वजह से शो में हिमांशी का सफर खत्म हो गया है.

  • 2/7

हिमांशी के घर से बेघर होने का सबसे ज्यादा दुख असीम रियाज को हुआ है. शो में असीम और हिमांशी का बेहद स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला था. असीम हिमांशी से प्यार करने लगे थे और उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर हिमांशी के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था.

  • 3/7

अब बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद मीडिया को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने अपनी जर्नी के बारे में कई बातें साझा की हैं. हिमांशी ने इंटरव्यू मे कहा-सिद्धार्थ को कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट करने की पावर मिली थी और उन्होंने अपनी पावर का गलत तरीके से इस्तेमाल किया है.


Advertisement
  • 4/7

हिमांशी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा- मैं शो में रियल गेम खेलने गई थी और मैंने ईमानदारी के साथ गेम खेलने की पूरी कोशिश भी की.

  • 5/7

इंटरव्यू में हिमांशी से शो के सबसे बेस्ट कंटेस्टेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने असीम को शो का बेस्ट प्लेयर बताया. हिमांशी ने कहा- असीम बहुत ही सच्चा और ईमानदार है. वो बहुत अच्छा इंसान भी है. असीम ने घऱ में मेरी बहुत मदद की है. अगर ये गेम सच्चे लोगों का है तो मैं असीम को शो का विनर बनते हुए देखना चाहती हूं.

  • 6/7

वहीं, पारस के बारे में बात करते हुए हिमांशी ने कहा कि उनका शो में सबसे कम योगदान है. हिमांशी का ये भी मानना है कि जब से पारस ने सिद्धार्थ शुक्ला का गैंग जॉइन किया है तब से वो शो में ज्यादा नजर नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
  • 7/7

(PHOTOS: INSTAGRAM)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement