Advertisement

मनोरंजन

विशाल-मधु की लड़ाई से परेशान एक्ट्रेस की मां, रोते हुए बोलीं- क्यों किया ऐसा

aajtak.in
  • 16 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/7

बिग बॉस 13 में बुधवार के एपिसोड में मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. शो में मधुरिमा तुली विशाल आदित्य सिंह को फ्राईपैन से पीटती हैं. वहीं विशाल भी मधुरिमा पर पानी डालते हैं. इसके बाद बिग बॉस उन्हें जेल में डाल देते हैं. अब इस पर मधुरिमा की मां का रिएक्शन आया है.
 

  • 2/7

मधुरिमा तुली की मम्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में मधुरिमा की मां रोते हुए नजर आ रही हैं.

  • 3/7

वीडियो में मधुरिमा की मां बोल रही हैं- 'मधुरिमा बेटा क्यों नहीं कंट्रोल किया. एक बार सलमान खान ने समझाया था.  विशाल को बाहर आकर पता चल जाएगा. सब लोग इतना बोल रहे हैं, जानती हूं कि कितना प्रेशर हो जाता है, लेकिन फिर भी भूल कर कभी हाथ मत उठाना. ये जिंदगी का बहुत बड़ा सबक है.'

Advertisement
  • 4/7

'हम लोगों के लिए शायद कोई बुरी घटना घटित होनी थी उसकी जगह पर ये हो गया. मैं जानती हूं कि ये तेरा नेचर नहीं है. पर तूने ऐसा किया तो सजा तो भुगतनी पड़ेगी. साथ में विशाल को भी सजा भुगतनी पड़ेगी.'

  • 5/7

मधुरिमा की मां ने कहा- 'मैं खाना नहीं खा पा रही हूं. कितना ही कोशिश कर लो लेकिन अन्न का दाना मेरे मुंह में नहीं जा रहा है. तेरा भाई भी उदास है बहुत.'

  • 6/7

'कैसे तुम लोग रातभर रहे होंगे. सब लोग अपने मम्मी-पापा और भाई-बहनों से मिल रहे थे और तुम दोनों जेल में थे. क्यों किया ऐसा. नहीं करना चाहिए था. खैर, जो हुआ सो हुआ आगे ये सब कभी भी मत करना. अपने अच्छे मार्ग पर चलो. गरीबों की मदद करना. दूसरों के लिए अपना सब-कुछ लुटा देना. कोई क्या बताएगा  कि तू क्या करती है यहां सबको पता है तू क्या है.'

Advertisement
  • 7/7


बता दें कि शो में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है. सभी लोग अपनी परिवारवालों से मिल रहे हैं. लेकिन मधुरिमा तुली और विशाल को जेल में डाला गया है और वो किसी मिल भी नहीं पाएंगे. इसलिए मधुरिमा की मां परेशान हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement