Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स आसिम-श्रीसंत बने जिम बडीज, दे रहें फिटनेस गोल्स

aajtak.in
  • 02 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस 13 के फेमस कंटेस्टेंट आसिम रियाज शो खत्म होने के बाद भी इवेंट्स में बिजी हैं. पिछले दिनों वे बंगलुरू में आयोजित एक फैशन शो में बिग बॉस 12 के रनर अप श्रीसंत के साथ नजर आए थे. अब दोनों के साथ होने की खबर एक बार फिर चर्चा में है.

  • 2/8

दरअसल, आसिम और श्रीसंत की जिम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद दोनों जिम बडीज हैं.

  • 3/8

आसिम अपनी फिटनेस को लेकर काफी फोकस्ड हैं. उनकी फिजीक से भी इस बात का पता चलता है.


Advertisement
  • 4/8

वहीं श्रीसंत भी फिटनेस के मामले में आसिम से कम नहीं हैं. तो दोनों सेलेब्स का जिम में एक साथ होने में कोई ताज्जुब नहीं.

  • 5/8

हाल ही में आसिम रियाज और श्रीसंत को बंगलुरू के एक फैशन शो में एक साथ देखा गया था. बिग बॉस शो के दोनों एक्स-कंटेस्टेंट्स ने इस फैशन शो में शामिल होकर शो में चार चांद लगा दिए थे.

  • 6/8

यह फैशन शो बेंगलुरु में ऑर्गेनाइज किया गया था. मेल मॉडल्स के साथ आसिम ने रैंप वॉक किया. इस दौरान वे सिल्वर शाइनी इंडियन आउटफिट में नजर आए.


Advertisement
  • 7/8

इस बीच श्रीसंत स्टेज पर आए. हालांकि श्रीसंत ने रैंप वॉक नहीं किया लेकिन शो का हिस्सा जरूर बने.

  • 8/8

बता दें श्रीसंत बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर अप बने थे. शो के दौरान उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. लोगों के दिलों में श्रीसंत की अच्छी इमेज बन गई थी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement