बिग बॉस 13 अपने फिनाले से कुछ ही दिन दूर है. लेकिन सलमान खान के लताड़ने के बाद भी असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच लड़ाई थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं. दोनों एक दूसरे को करारी टक्कर दे रहे हैं.
इस हफ्ते की शुरुआत से ही सिद्धार्थ और असीम के झगड़े टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. दोनों एक दूसरे पर भद्दे कमेंट करने के साथ एक दूसरे को धमकियां भी दे रहे हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान सिद्धार्थ और असीम की जमकर क्लास लगाने वाले हैं.
शो के प्रोमो में देख सकते हैं कि सलमान खान सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज को बुरी तरह से लताड़ रहे हैं. सलमान सिद्धार्थ और असीम से कहते हैं कि 17 हफ्तों से आप लोग एक दूसरे को बोल रहे हो बाहर मिल, बाहर मिल. लेकिन इस घर के अंदर तो लड़ाई-झगड़े करने की इजाजत नहीं है. लेकिन घर के बाहर पूरी छूट है.
सलमान खान आगे कहते हैं- मैं दरवाजा खोल देता हूं आप लोग बाहर जाओ एक दूसरे को मारो और फिर अगर घर में अंदर आने लायक हो तो आ जाना.
सलमान के ऐसा कहने पर जब सिद्धार्थ और असीम में से कोई खड़ा नहीं होता है कि सलमान कहते हैं कि अब कोई क्यों नहीं उठ रहा है. इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला खड़े होकर असीम से बाहर चलने के लिए कहते हैं.
असीम के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला की उनकी सबसे करीबी दोस्त शहनाज गिल से भी लड़ाई देखने को मिल रही है. शहनाज सिद्धार्थ को छोड़कर असीम और रश्मि के ग्रुप में आ गई हैं.