छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 13 का आज आखिरी एपिसोड प्रसारित होने जा रहा है. इसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. फैन्स में इस एपिसोड को लेकर तगड़ा एक्साइटमेंट है. सभी फैन्स अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं. पारस छाबड़ा के बारे में खबर है कि वह 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गए हैं वहीं शो की बेस्ट एंटरटेनर शहनाज गिल के स्वयंवर के शो का टीजर मेकर्स ने खुद ही जारी कर दिया है.
इस शो का नाम 'मुझसे शादी करोगे' रखा गया है लेकिन ऐसा लगता है शहनाज के फैन्स इस शो से खुश नहीं हैं. हाल ही की बात है जब ट्विटर पर बायकॉट शहनाज की शादी ट्रेंड कर रहा था.
दरअसल शहनाज के फैन्स का मानना है कि ये शो शहनाज के लिए ठीक नहीं है और इस स्वयंवर वाले नाटक से उसका आगे का करियर खराब हो जाएगा.
शहनाज के फैन्स ही नहीं उनके पिता भी शहनाज को इस शो का हिस्सा बनाए जाने से खुश नहीं हैं. शहनाज के पिता संतोख सिंह ने इस बारे में अपनी राय व्यक्त की है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक शहनाज के पिता संतोख सिंह ने कहा, "यदि चैनल नहीं मानता है तो हम शिवसेना की मदद लेंगे." शहनाज के पिता ने कहा कि उनकी बेटी की इमेज पंजाब की कटरीना कैफ जैसी है लेकिन चैनल उसकी इमेज राखी सावंत जैसी बनाने की कोशिश कर रहा है.
इसके अलावा शहनाज के पिता ने बताया कि क्योंकि उनकी बेटी में जीतने की काबिलियत है और उसकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है तो शो के मेकर्स इस स्वयंवर के जरिए चाहते हैं कि वोट करने वालों का ध्यान शहनाज से हट सके और सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बन सकें.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले भी शो पर भेदभाव करने और सिद्धार्थ शुक्ला को जिताने को लेकर कई आरोप लग चुके हैं. मालूम हो कि सिद्धार्थ की शो जीतने की खबरें पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. हालांकि इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
खबर ये भी है कि सिद्धार्थ शुक्ला को शो जिताने के चलते ही सलमान खान नाराज हो गए थे और उन्होंने फिनाले एपिसोड का हिस्सा बनने से ही इनकार कर दिया था. हालांकि हकीकत क्या है ये शो के प्रसारण के बाद ही साफ होगा.
बता दें कि बिग बॉस सीजन 13 सफर कुल 140 दिनों का रहा है. इस दौरान शहनाज ने घर के सभी लोगों को और दर्शकों को जमकर एंटरटेन किया है. हालांकि वह शो जीतेंगी या नहीं इस पर अब भी सवाल खड़ा हुआ है.
(Image Source: Instagram)