बिग बॉस 13 में शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का रिश्ता एक रोलर-कोस्टर राइड की तरह नजर आ रहा है. शो की शुरुआत में पारस शहनाज के साथ कनेक्शन बनाते दिखे थे. शहनाज भी पारस को पसंद करने लगी थीं.
लेकिन पारस ने शहनाज से कनेक्शन तोड़कर माहिरा से दोस्ती कर ली और शहनाज को माहिरा के साथ मिलकर जेलसी का टैग दिया.
अब शो के फैमिली वीक एपिसोड में आए शहनाज के पिता पारस की इस हरकत के लिए उनकी जमकर क्लास लगाएंगे.
शहनाज के पिता घर में आकर सबसे पहले अपनी बेटी से कहेंगे कि अगर तुम्हारा इस घर में सबसे बड़ा कोई दुश्मन है तो वो पारस है.
इसके बाद शहनाज के पिता पारस से कहेंगे कि पहले वीक में जब तुम शहनाज के साथ थे तो तुम उससे ये कहते थे कि माहिरा तुझसे जल रही है और अब तुम माहिरा के साथ हो तो उससे कह रहे हो कि शहनाज माहिरा से जल रही है.
शहनाज के पिता पारस को लताड़ते हुए कहेंगे कि ये जेलसी शब्द पारस से ही शुरू हुआ है.
बता दें कि सिर्फ शहनाज के पिता ही नहीं बल्कि माहिरा की मां भी घर में आकर पारस की क्लास लगाएंगी. माहिरा की मां पारस को उनकी गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी की याद दिलाते हुए कहती हैं कि आपकी तो बाहर इतनी अच्छी गर्लफ्रेंड और माहिरा सिर्फ आपकी दोस्त है.
माहिरा की मां पारस से आगे कहती हैं कि वो उनकी बेटी को किस करना छोड़ दें. पारस और माहिरा दोनों ही उनकी बातों को खामोशी से सुनते हैं.