विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली ब्रेकअप के बाद भी टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित कपल्स में शुमार किए जाते हैं. बिग बॉस में मधुरिमा की वाइल्ड कार्ड में आने की खबरें सामने आते ही ऑडियंस में काफी क्रेज देखा गया था. बिग बॉस के फैन्स इस बात की उम्मीद कर रहे थी कि शो में एक ही छत के नीचे रहने से दोनों के बीच की दूरियां और गलतफहमियां कम हो सकती हैं.
शो में मधुरिमा और विशाल दोनों ही काफी ठंडे नजर आ रहे हैं. लेकिन अब बिग बॉस के घर में मास्टर माइंड विकास गुप्ता की एंट्री के बाद लगता है कि शायद मधुरिमा और विशाल के रिश्ते में सुधार आ सकता है.
दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि विकास गुप्ता मधुरिमा और विशाल से उनके रिश्ते को लेकर बात करते हैं. विकास विशाल से उनकी और मधुरिमा की लड़ाई और ब्रेकअप के बारे में पूछते हैं.
विकास मधुरिमा और विशाल से कहते हैं- कुछ तो हुई होगी ना लड़ाई जो तुम लोग बात ही नहीं करते हो. विकास के ऐसा कहने पर विशाल वहां से उठकर चले जाते हैं, लेकिन मधुरिमा वहीं बैठकर विकास की बातें सुनती हैं.
विकास आगे कहते हैं- इतने इमोशन्स दबे होंगे तुम दोनों के अंदर, जो इंसान बिना बोले रह नहीं सकता है वो भी इतना दबाकर बैठा है कि कहीं बुरा ना लगे दूसरे को. कहीं ना कहीं तो अच्छी फीलिंग्स रही होंगी ना दोनों को एक दूसरे के लिए. इसलिए तो बोलता हूं दोनों के बीच है अच्छा अभी कुछ.
इसके बाद बेडरूम में विकास मधुरिमा से कहते हैं कि तुम दोनों के बीच अभी भी कुछ है और दोनों को एक दूसरे को चांस देना चाहिए.
विकास की बातें सुनकर मधुरिमा विशाल के पास जाकर उन्हें उनके बेड से उठकर बाहर चलने के लिए कहती हैं. विशाल भी मधुरिमा के साथ नींद से उठकर रूम से बाहर चले जाते हैं और यहीं पर शो का प्रोमो खत्म हो जाता है.
अब शो के आने वाले दिनों में ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या मधुरिमा और विशाल अपने बीच की गलतफहमियों को भूलकर एक दूसरे को दूसरा मौका देते हैं या नहीं?
शो की बीत करें तो हिमांशी खुराना घर से बेघर हो गई हैं. इसी के साथ सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है. इससे ये तो तय है कि शो के आने वाले दिनों में काफी धमाल देखने को मिलेगा.
(PHOTOS: INSTAGRAM)