बिग बॉस 13 की ट्रॉफी सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत ली है. सिद्धार्थ ट्रॉफी जीतने के बाद काफी खुश हैं और अपने घरवालों से मिलकर उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. सिद्धार्थ ने घरवालों के साथ कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सिद्धार्थ ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे अपनी मां और बहन के साथ नजर आ रहे हैं. सिद्धार्थ को फैन्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. सिद्धार्थ ने भी एक वीडियो के जरिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
''मगर मुझे पता है कि ये आप सभी का ही सपोर्ट है जिसने मुझे ये अवॉर्ड जिताया है. मेरा साथ खड़े होने के लिए शुक्रिया. ये अद्भुत है. मेरे जीवन का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का शुक्रिया और मुझे उम्मीद है कि आप आगे भी ऐसे ही मेरा सपोर्ट करते रहेंगे. ''
बता दें, बिग बॉस 13 में एक समय के बाद ट्रॉफी के लिए सिद्धार्थ और आसिम के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी सिद्धार्थ और आसिम के समर्थन में प्रशंसक दो गुटों में बंटते नजर आए.
बिग बॉस 13 का फिनाले शानदार रहा. बिग बॉस के घर के आखिरी दिन कंटेस्टेंट काफी इमोशनल नजर आए. कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने उनकी फैमिली भी पहुंची थी.
फोटोज- इंस्टाग्राम