सीरियल ससुराल गेंदा फूल फेम एक्टर जय सोनी के शो में एंट्री को लेकर खबरें बनी हुई हैं. जय सोनी टीवी इंडस्ट्री के चमकते सितारों में से एक हैं.
निया शर्मा इन दिनों एकता कपूर के सीरियल नागिन 4 में नजर आ रही हैं. शो जल्द ही बंद होने जा रहा है. निया शर्मा अगर बिग बॉस में एंट्री लेंगी तो फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होगा.
अविनाश मुखर्जी को फैंस जग्या के नाम से जानते हैं. वो शो बालिका बधू में नजर आए थे. इस शो से उन्हें काफी प्यार मिला था. अगर अविनाश बिग बॉस में आए तो वहां भी उन्हें फैंस का बेहद प्यार हासिल होगा.
शिरीन मिर्जा सिमी भल्ला के नाम से फेमस हैं. वो एकता कपूर के शो ये है मोहब्बतें में नजर आई थीं. इस शो में वो करण पटेल की छोटी बहन बनी थीं. शो में उनका निगेटिव और पॉजिटिव हर शेड देखने को मिला था. बिग बॉस के फैंस उनके शो में आने की खबर से एक्साइटेड हैं.
निखिल चिनपा रियलिटी शोज जज करते नजर आए हैं. रियिलिटी शोज से निखिल का पुराना नाता है. देखना होगा कि बिग बॉस में अगर वो आए तो क्या धमाल मचाते हैं.
विवियन डीसेना मधुबाला, प्यार की ये एक कहानी, इश्क में मरजावां जैसे कई हिट शोज में नजर आ चुके हैं. विवियन के भी बिग बॉस में जाने की खबरें चारों तरफ हैं.
शो कुमकुम भाग्य फेम मिशाल रहेजा के भी बिग बॉस में आने को लेकर खबरें हैं. अब ये हकीकत है या सिर्फ अफवाह ये जानने के लिए मिशाल के फैंस बेसब्र हैं.
कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा के भी बिग बॉस में जाने को लेकर चर्चा हैं. सुगंधा मिश्रा अगर शो में पहुंचीं तो हंसी का डबल धमाल देखने को मिलेगा.