पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड अकांक्षा पुरी सुर्खियों में बनी रहती हैं. पारस के बिग बॉस में जाने के बाद से तो उनका खबरों में बने रहना आम बात हो गई है. एक बार फिर अकांक्षा खबरों में छा गई हैं. बस फर्क इतना है कि इस बार अकांक्षा, पारस की वजह से सुर्खियों में नहीं है.
दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि अकांक्षा पुरी बहुत जल्द सीरियल राधा कृष्ण में नजर आने वाली हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक वो इस सीरियल में एक अहम रोल निभाती दिखेंगी.
लेकिन जब ये अटकले रफ्तार पकड़ रही थी, अफवाहों के बाजार को ठंडा करने का काम खुद अकांक्षा ने किया है. उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया है कि ये खबर एक दम झूठी है. वो किसी भी ऐसे सीरियल में नजर नहीं आने वाली हैं.
अकांक्षा ने बताया, 'मैं फैंस से विनती करती हूं कि वो ऐसी किसी भी खबर पर विश्वास ना करे. मैं स्वास्तिक प्रोडक्शन के साथ भविष्य में काम करना चाहूंगी लेकिन अभी मैं शो विघ्नहर्ता गणेश में बिजी चल रही हूं. मैं सीरियल राधा कृष्ण में काम करने नहीं जा रही हूं'.
वैसे अकांक्षा का नाम राधा कृष्ण के साथ इसलिए जोड़ा गया क्योंकि वो लंबे समय से माइथोलॉजिकल सीरियल में काम कर रही हैं. ऐसे में अगर वो एक और ऐसी किसी सीरियल में काम करती थो, तो कोई हैरानी नहीं होती.
बता दें, अकांक्षा पुरी और पारस छाबड़ा के रिश्ते को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था. बिग बॉस में पारस की माहिरा शर्मा के साथ नजदीकियां अकांक्षा को बिल्कुल भी रास नहीं आई थीं.
शो खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच तकरार कम नहीं हुई. एक तरफ पारस ने अकांक्षा पर निजी वार किए तो वही दूसरी तरफ अकांक्षा ने भी पारस के नाम का टैटू हटा हिसाब बराबर किया.