बिग बॉस खत्म होने के बाद भी आसिम-हिमांशी का प्यार परवान चढ़ रहा है. दोनों की क्यूट बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. दोनों शो खत्म होने के बाद भी एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
(INSTAGRAM)
आसिम रियाज ने उन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन तस्वीरों को देख आसिम के फैंस गद-गद हो गए हैं. आलम ये हो गया है कि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. फोटो पर फैंस के क्यूट कमेंट भी देखते ही बन रहे हैं. एक फैन तो लिखा-प्यार, भाई एंड भाभी.
(INSTAGRAM)
बता दें, बिग बॉस के घर में आसिम और हिमांशी एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे. दोनों की शो में केमिस्ट्री काफी सुर्खियों में रही थी. आसिम ने तो शो में कई बार इस बात का जिक्र किया था कि वो हिमांशी से बेइंतहा प्यार करते हैं.
बिग बॉस के घर में वो मोमेंट भी आया था जब आसिम ने पूरे देश के सामने हिमांशी को प्रपोज किया. ये अलग बात है उस समय हिमांशी ने आसिम को ना हां बोला था और ना ही ना कहा था.