बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. उस तस्वीर के साथ ही सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई है कि क्या शेफाली प्रेग्नेंट हैं.
दरअसल, शेफाली ने पति पराग त्यागी संग एक तस्वीर पोस्ट की है. इस
फोटो में शेफाली ब्लू कलर की साड़ी पहने दिख रही हैं. वहीं पराग पीछे से
उन्हें गले लगाते हुए खड़े हैं.
इस फोटो में शेफाली का थोड़ा सा पेट निकला हुआ दिख रहा है. वहीं पराग
ने उनके पेट पर हाथ भी रखा है. फोटो शेयर करते हुए शेफाली ने लिखा- You ,
me & this quarantine!
शेफाली की इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर
पूछ रहे हैं कि क्या आप प्रेग्नेंट हैं. खैर, अब शेफाली प्रेग्नेंट हैं या
नहीं ये तो वो ही बता सकती हैं.
लेकिन कुछ समय पहले शेफाली ने अपने
मां बनने की इच्छा के बार में बात की थी. पिंकविला से बातचीत शेफाली ने
कहा था- 'जब मैं 10 या 11 साल की थी तब मैंने गोद लेने का मतलब समझा. मैं
हमेशा से एक बच्चा गोद लेना चाहती थी.'
'ये बहुत मुश्किल है, खासतौर
पर जब आप खुद से बच्चे पैदा कर सकते हैं. सोसायटी का प्रेशर, लेकिन मैंने
और पराग ने इस बारे में बात की. हम दोनों एक बेबी गर्ल गोद लेना चाहते हैं.
प्रॉसेस चल रहा है और थोड़ा सा लंबा है. बहुत सारा पेपर वर्क होता है.
लेकिन हमें उम्मीद है कि ये जल्द ही हो जाएगा.'
पर्सनल लाइफ में
शेफाली जरीवाला की ये दूसरी शादी है. इससे पहले वो हरमीत गुलजार के साथ
शादी के बंधन में थी. लेकिन बाद में शेफाली ने हरमीत को तलाक दे दिया.
साल 2015 में उन्होंने पराग त्यागी के साथ शादी रचा ली. शादी के बाद पराग और शेफाली साथ में नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं.