Advertisement

मनोरंजन

BIGG BOSS: ये कंटेस्टेंट्स भी हुए थे INTIMATE, अंधेरे में करते थे KISS

aajtak.in
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • 1/11

रियलिटी का बाप कहे जाने वाले शो बिग बॉस का घर हर सीजन कुछ खास होता है. यहां हर साल पागलपन, नोकझोंक, हाथापाई, दोस्ती, तकरार के अलग-अलग क्लेवर देखने को मिलते हैं. लेकिन यह घर दो लोगों के बीच पनप रहे प्यार का गवाह भी बना है. बिग बॉस के कई सीजन आए और गए, घर में कई प्रेम कहानियां बनी और बिखरी. चाहे ये कपल आज साथ हो या ना हो लेकिन इनकी लव स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी. चारों तरफ से कैमरे में कैद इन प्यार के पंछियों के लिए कभी-कभी एहसासों पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए अक्सर इन लवबर्ड्स को घर में एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते देखा जाता है. एक नजर डालते हैं बिग बॉस के अब तक के कपल्स पर जिन्होंने घर में खुल्ल्म खुल्ला प्यार किया.

  • 2/11

बिग बॉस के 11वें सीजन में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की लड़ाई के हंगामे के बीच दो लोग ऐसे भी हैं जो एक दूसरे को दिल दे बैठे हैं. हम बात कर रहे हैं पुनीश और बंदिगी कालरा की. हाल ही के एपिसोड में इन दोनों की नजदीकियां बढ़ती दिखी. जहां पर इन्होंने लाइट बंद होने के बाद एक-दूसरे को किस किया.

  • 3/11

बिग बॉस में लवबर्ड कीथ और रोशेल को अक्सर एक-दूसरे के साथ इंटीमेट होते देखा गया. ये स्विमिंग पूल में रोमांटिक डांस करते हुए दिखे. इसके अलावा कई मौकों पर ये किस करते हुए भी दिखाई दिए.

Advertisement
  • 4/11

बिग बॉस सीजन-8 के कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी और डाएंड्रा सोरेस की केमिस्ट्री ने हर किसी का ध्यान खींचा. ये दोनों अक्सर बाथरुम में मेकआउट करते पाए गए. इसके अलावा दोनों की नोकझोंक ने भी खूब सुर्खियां बटोरी.

  • 5/11

करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल का फिलहाल ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन इनकी लवस्टोरी घर में सबसे ज्यादा हाईलाइट हुई. दोनों को रात में किस करते हुए देखा गया.

  • 6/11


तनीशा मुखर्जी और अरमान कोहली का प्यार और तकरार किसी से छिपा नहीं है. दोनों के इंटीमेट मूमेंट ने हर किसी का ध्यान खींचा. अक्सर दोनों को एक-दूसरे के करीब देखा जाता था.

Advertisement
  • 7/11


जिस तरह गौहर खान और कुशाल टंडन का ब्रेकअप सुर्खियों में छाया रहा उसी तरह दोनों की लव स्टोरी भी चर्चा में बनी रही. दोनों को एक-दूसरे को हग करते और किस करते देखा जाता था. कभी-कभी यह कपल वॉशरुम में इंटीमेट होते दिखा. 

  • 8/11

बिग बॉस सीजन 9 के कपल सुयश और किश्वर रियल लाइफ में भी कपल हैं. कुछ समय पहले दोनों की शादी हुई है. इस कपल को लाइट्स ऑफ होते ही इंटीमेट होते देखा गया था. सुयश किश्वर को किस करते भी दिखे थे.

  • 9/11

वीना मलिक और अश्मित पटेल का खुल्लम खुल्ला प्यार एकबार को दर्शकों को भी अनकंफर्टेबल कर देता था. कई मौकों पर इन्हें इंटीमेट होते देखा गया.

Advertisement
  • 10/11


बिग बॉस के सीजन 2 में राहुल महाजन और पायल रोहतगी के रोमांस ने धूम मचाई थी. एक टास्क में ये दोनों स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे थे. उन्हें बेड पर भी इंटीमेट होते देखा गया था. दोनों के रोमांस को देखकर ऐसा भी माना जा रहा था कि राहुल और पायल शादी कर सकते हैं.

  • 11/11


2006 में बिग बॉस के घर में मॉडल और एक्टर अनुपमा वर्मा और आर्यन वैद्य के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. घर में इन दोनों के बीच कई बार नजदीकियां देखी गईं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement