बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिग बॉस 12 का हिस्सा रहे सिंगर दीपक ठाकुर का गांव और उनका घर भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. दीपक बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आथर गांव के रहने वाले हैं.
दीपिक ने इंस्टाग्राम पर अपने गांव और घर में आई बाढ़ की भयावह तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. दीपक बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए उन्हें राशन भी दे रहे हैं. दीपक ने सोशल मीडिया के जरिए बिहार के लोगों की मदद की गुहार लगाई है.
दीपक ने बाढ़ की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- कृपया हमारे गांव आथर, मुजफ्फरपुर (बिहार) के लोग बाढ़ से बेहाल हैं. हमारा खुद का भी घर जल मग्न है, अन्न के एक एक दाने को तरस रहे हैं.
दीपक ने अपनी ये पोस्ट सेलेब्स को भी टैग की है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला, करणवीर बोहरा, मीका सिंह, मनोज बाजपेयी, मनोज तिवारी, पंकज त्रिपाठी, अक्षय कुमार, सोनू सूद, सलमान खान के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का टैग किया है.
लोगों के घरों तक में पानी भर गया है. वे पानी में ही रहने को मजबूर हैं. दीपक ठाकुर और उनकी टीम जरूरतमंदों तक खाना पहुंचा रही है.
दीपक का घर भी आधा बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है. दीपक ने अपने और अपने रिश्तेदारों के घर का वीडियो शेयर किया है. दीपक ने कहा कि यहां के 1200 लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. दीपक ने लोगों से मदद मांगी है.
दीपक का पूरा गांव पानी पानी हो गया है. दीपक के गांव की ये हालत देख उनके फैंस दुख जता रहे हैं. कई लोगों ने दीपक को मदद का आश्वासन भी दिया है. दीपक ने बताया कि वहां अभी कम्यूनिटी किचन शुरू हुआ है.
PHOTOS: INSTAGRAM