बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान की लव लाइफ को लेकर नया अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट्स हैं कि गौहर खान की जिंदगी में नए शख्स की एंट्री हुई है. वे म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे जैद को डेट कर रही हैं.
ई टाइम्स टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, गौहर खान जैद को सीक्रेटली डेट कर रही हैं. दोनों साथ में ढेर सारा समय बिता रहे हैं. जैद गौहर से उम्र में 12 साल छोटे हैं.
हालांकि अभी दोनों की ही तरफ से इस रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पर जैद और गौहर की साथ में तस्वीरें और वीडियो वायरल हैं.
जैद के साथ गौहर का डांस वीडियो भी सामने आया था. ये तो पक्का है कि दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. लेकिन उनके रिलेशन में होने की खबरें कितनी सही हैं इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
जैद के बारे में बात करें तो वे एक्टर, डांसर, इंफ्लूएंसर, कंटेंट क्रिएटर हैं. जैद की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वो एक प्रोफेशनल डांसर भी हैं.
वे म्यूजिक वीडियो छमिया में शक्ति मोहन और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्राओ संग नजर आए थे. ये गाना एक वेडिंग नंबर था.
कुछ दिनों पहले जैद ने गौहर संग सेल्फी फोटो शेयर की थी. इसके कैप्शन में जैद ने लिखा था- Her soul is pure magic🦋
जैद से पहले गौहर खान का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग जुड़ा था. दोनों के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस 7 में शुरू थी. दोनों ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो भी किया था. लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता टूट गया था.
हालांकि उनके बीच ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ था. काफी सारा विवाद भी हुआ था दोनों के बीच. लेकिन अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और पुरानी बातों को भुला चुके हैं.
अब गौहर और कुशाल के बीच रिश्ते बेहतर हैं. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं. वर्कफ्रंट पर गौहर 2018 में आई फिल्म बेगम जान में नजर आई थीं.