Advertisement

मनोरंजन

लड़की से छेड़छाड़ देख सहमे प्रीतम, रेस्क्यू करने पर खाए मुक्के, कार डैमेज

aajtak.in
  • 09 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • 1/10

इंटरनेशनल वूमन्स डे पर हुए एक खौफनाक हादसे ने बिग बॉस 8 का हिस्सा रहे RJ प्रीतम सिंह को सकते में डाल दिया है. उनकी आंखों के सामने ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद से वे महिला सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं.

  • 2/10

प्रीतम ने बताया कि बीती रात उन पर कुछ गुंडों ने हमला किया. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके. ये सब तब हुआ जब वे एक लड़का-लड़की को पिटने से बचाने निकले. सारा वाकया बताते हुए प्रीतम ने ट्विवर पर एक वीडियो शेयर किया है.

  • 3/10

प्रीतम ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ सुबह करीबन 4 बजे जुहू से आ रहे थे. जैसे ही वे गोरेगांव के पास बांगुर नगर जंक्शन पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि तीन गुंडे एक लड़का और लड़की को गाली दे रहे थे. वे दोनों डरे हुए थे.

Advertisement
  • 4/10

लड़की को बचाने के लिए लड़का उन तीनों गुंडों से लड़ रहा था. रोड पर सुबह के 4 बजे तीनों गुंडों ने लड़की के साथ बदतमीजी की, उसे छेड़ा, गलत तरीके से छुआ.

  • 5/10

लड़के को ईंट से सिर पर मारा, उसका सिर फाड़ दिया. लड़का खून से लथपथ रहा. प्रीतम ने कहा- मैं फिर वहां उन्हें बचाने गया. मैं करीब 1 घंटे तक गुंडों से लड़के को बचाता रहा. इस बीच मुझे भी मुंह पर मुक्के पड़े.

  • 6/10

मेरी पत्नी को ये सब देख पैनिक अटैक आ गया. वो घबरा गई. वो लड़की गुंडों से मदद की गुहार लगाती रही. तभी 3 गुंडे 10 में बदल गए. एक अकेले आदमी को 10 लोग मिलकर मार रहे थे.

Advertisement
  • 7/10

सारा मामला कैसे शुरू हुआ ये भी प्रीतम ने बताया. उन्होंने कहा- लड़का-लड़की वहां कॉफी पी रहे थे. तभी वो गुंडे वहां आए और लड़की पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. लड़के ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तभी गुंडे लड़के को मारने लगे.

  • 8/10

हमने पुलिस को 8-10 फोन गए, लेकिन पुलिस नहीं आई.  मैं और मेरी पत्नी लड़की को पुलिस के पास लेकर भागे. वहीं 10 गुंडे लड़के को पीटने के लिए भागे. हम गोरेगांव पुलिस स्टेशन के पास गए. बाद में हमें लड़का रोड़ पर गिरा मिला तो उसे अस्पताल ले गए. मेरी गाड़ी पर पत्थर मारे. कोई हमारी मदद के लिए सामने नहीं आया.

  • 9/10

प्रीतम ने ट्विटर पर पीड़ित लड़के को आई चोट की तस्वीरें भी साझा की हैं. जिनमें लड़के की पीठ पर और सिर पर चोट के निशान साफ दिखते हैं. वे तस्वीरें काफी शॉकिंग हैं.

Advertisement
  • 10/10

प्रीतम ने अपने ट्वीट में विधायक असलम शेख को मदद के लिए शुक्रिया कहा है. प्रीतम ने बताया कि सभी आरोपी 24 घंटे से पहले ही जेल में हैं. प्रीतम ने मुंबई पुलिस को थैंक्स कहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement