Advertisement

मनोरंजन

BIGG BOSS: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 1/6

बिग बॉस में आए दिन कुछ नया और मजेदार देखने को मिल रहा है. यह पहली बार है कि शो के तीसरे हफ्ते तक 4 कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो चुके हैं. सोमवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में पड़ोसी लुसिंडा घर से बेघर होंगी. अब नॉमिनेशन स्पेशल में घरवालों ने 5 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया है. बिजनेस ऑफ सिनेमा के अनुसार, इनमें हिना खान, सपना चौधरी, लव त्यागी, पुनीस शर्मा और आकाश ददलानी शामिल हैं.

  • 2/6




टीवी की पॉपुलर बहू हिना खान घर में लड़ाई-झगड़ों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी घर में विकास गुप्ता, शिल्पा शिंदे, अर्शी खान से फाइट हो चुकी है. इस हफ्ते उन्हें सीधे तौर पर कैप्टेन विकास गुप्ता ने नॉमिनेट किया है.

  • 3/6


हरियाणा की डांसिग  क्वीन सपना चौधरी पिछले हफ्ते भी नॉमिनेट हुई थीं. अर्शी खान के साथ उनकी कैटफाइट चर्चा में रही थी. उनके बिंदास रवैये के चलते घर में कोई उनसे पंगा नहीं लेना चाहता.

Advertisement
  • 4/6

रैपर आकाश डडलानी घर के मोस्ट एंटरटेनिंग सदस्यों में से एक हैं. उनका विकास गुप्ता के साथ पंगा हो चुका है. वह पहली बार नॉमिनेट हुए हैं.

  • 5/6


पुनीस शर्मा घर में अपने डबल स्टैंडर्ड की वजह से चर्चित हैं. इन दिनों दिल्ली की बंदिगी कालरा के साथ उनकी नजदीकियां सभी को आकर्षित कर रही है. हालांकि ये फेक लव स्टोरी है. जिसे दोनों ने शो में आगे पहुंचने के लिए अख्तियार किया है. लेकिन पुनीस का यह फॉर्मूला काम करता हुआ नहीं दिख रहा है.

  • 6/6


बिग बॉस के घर में पड़ोसी बनकर आए दिल्ली के लव त्यागी पहले स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे थे. लेकिन मुख्य घर में एंट्री करने के बाद वह एक मूक दर्शक नजर आ रहे हैं. वह शो को कुछ खास योगदान नहीं दे रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement