बिग बॉस के घर में पारस छाबड़ा और माहिरा की बॉन्डिंग ने सभी का ध्यान खींचा था. दोनों ने इसे बताया तो सिर्फ दोस्ती था, लेकिन इस दोस्ती के चलते ही पारस और अकांक्षा के रिश्ते में ना सिर्फ खटास आ गई बल्कि दोनों का ब्रेक अप भी हो गया.
अब बिग बॉस खत्म होने के बाद पारस और माहिरा के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. हाल ही में माहिरा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है.
अब ये फोटो तो खूबसूरत है ही लेकिन ध्यान देने लायक है माहिरा का कैप्शन. माहिरा लिखती हैं- तू ही मेरा दोस्त है. माहिरा का 'दोस्त' शब्द पर यू जोर देना साफ दिखाता है कि वो पूरी दुनिया को बताना चाहती हैं कि उनके और पारस के बीच सिर्फ दोस्ती है और कुछ नहीं. लेकिन फैंस को माहिरा की बात पर ज्यादा विश्वास होता दिखाई नहीं दिया. पोस्ट पर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जैसे कमेंट देखने को मिले.
बता दें, बिग बॉस के बाद माहिरा और पारस ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो के लिए भी शूट किया है. दोनों की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. म्यूजिक वीडियो 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
अगर पारस और माहिरा की बॉन्डिंग की बात करें तो ये बिग बॉस में शुरू हुई थी. दोनों ने कई मौकों पर ये साफ किया था कि वो सिर्फ दोस्त हैं लेकिन दर्शकों ने उन्हें लव बर्ड्स का तमगा दे दिया था.
कहने को तो माहिरा और पारस की सिर्फ दोस्ती थी, लेकिन इसके चलते पारस की एक्स गर्लफ्रेंड को खासा मिर्ची लगी थी. वो काफी परेशान हो गई थीं. बाद में दोनों का ब्रेक अप भी हो गया था.