Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: क्यों अलग हुए सिद्धार्थ-शहनाज, पिता ने बताई ये वजह

aajtak.in
  • 22 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस में घरवालों का मिजाज बिलकुल बदल गया है. कंटेस्टेंट्स के साथ घर का माहौल भी अलग हो गया है. घर की मजबूत जोड़ी माने जाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज अब अलग हो गए हैं.

  • 2/9

दोनों की लड़ाई देखकर शहनाज के पिता संतोख सिंह की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. संतोख ने कहा, 'जब मैं घर में गया, मैंने शहनाज को सलाह दी थी कि वह रश्मि देसाई के साथ न बैठे क्योंकि वो ब्रेनवॉश कर देती है.'

  • 3/9

संतोख ने कहा, 'मैंने शहनाज को पारस से भी दूर रहने के लिए कहा था. अब वह इन दोनों से बात कर रही है. इसलिए मुझे लगता है सिद्धार्थ उससे नाराज है.'

Advertisement
  • 4/9

सिद्धार्थ ने शहनाज से लड़ाई के बाद कहा था, 'जो अपने बाप का सगा नहीं हो सकता, वो किसी का सगा नहीं हो सकता.' इस पर संतोख ने कहा, 'सिद्धार्थ ने ये बात शहनाज के रश्मि और पारस के साथ बैठने के चलते कही थी.'

  • 5/9

संतोख सिंह ने कहा, ' सिद्धार्थ को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि मैंने अपने बेटी को उससे दूर रहने के लिए कहा था, लेकिन एक ही घर में अब अनदेखा तो नहीं किया जा सकता.'

  • 6/9

शहनाज पर संतोख सिंह ने कहा, 'मेरी बेटी बहुत समझदार है और ऐसा कभी नहीं हुआ कि घर में हमने या मैंने उसे कुछ बोला हो और उसने नहीं माना हो.'

Advertisement
  • 7/9

शहनाज के पिता ने साफ कर दिया कि उनकी (शहनाज) परिवार के साथ कोई लड़ाई नहीं है. वह अपने परिवार को बहुत सपोर्ट करती है.

  • 8/9

संतोख ने कहा,  'हम उस परिवार से आते हैं जहां ग्लैमर वर्ल्ड को पसंद नहीं किया जाता. शहनाज हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती है. उसने मुझे कहा तो मैं भी उसे सेट पर लेकर पहुंच गया.'

  • 9/9

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement