Advertisement

मनोरंजन

एक दूजे के हुए करण-बिपाशा, देखें शादी का एल्बम...

aajtak.in
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1/8

फाइनली शनिवार को अभिनेत्री बिपाशा बसु की अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से शादी हो गई है.

  • 2/8

बिपाशा लाल जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी.

  • 3/8

करण सिंह ग्रोवर सफेद शेरवानी में दिख रहे हैं, जिनकी ये तीसरी शादी है. जबकि बिपाशा की पहली.

Advertisement
  • 4/8

बिपाशा ने बंगाली दुल्हन की पारंपरिक लाल किनारी वाली सफेद साड़ी के स्थान पर सुनहरे और लाल रंग की लहंगा साड़ी पहनी थी, लेकिन उनका मेकअप पारंपरिक बंगाली दुल्हन जैसा था.

  • 5/8

बिपाशा बासु की शादी बंगाली व पंजाबी रीति-रिवाज से हुई है. उनके खास दोस्त इस मौके पर उनके साथ थे.

  • 6/8

खूबसूरत कपल ने सात फेरे लिए.  दोनों बेहद सुंदर दिख रहे थे.

Advertisement
  • 7/8

बिपाशा ने टियारा, बाजू बंद पहना हुआ था. बिपाशा बसु परफेक्ट बंगाली दुल्हन लग रही थ‍ीं.

  • 8/8

कुछ इस अंदाज में बिपाशा ने एंट्री की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement