Advertisement

मनोरंजन

बिपाशा के हाथों में रची मेहंदी, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 29 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 1/15

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है. 29 अप्रैल को आयोजित इस जोड़ी की मेहंदी सेरेमनी की खास तस्वीरें समाने आईं हैं.

  • 2/15

मेहंदी सेरेमनी में बिपाशा सि‍र पर टियारा सजाए हुए बेहद खूबसूरत नजर आईं.

  • 3/15

बिपाशा ने इस खास मौके के लिए पिंक फ्लोरल लहंगा ड्रेस को चुना और करण सिंह सफेद रंग के इंडो वेस्टर्न आउटफिट में नजर आए.

Advertisement
  • 4/15

मेहंदी सेरेमनी के मौके पर बिपाशा के हाथ मेहंदी से सजे नजर आए.

  • 5/15

तस्वीरों में कैमरा के सामने अपने मेहंदी से रचे हाथों को दिखाती हुईं बिपाशा बसु.

  • 6/15

30 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे करण और बिपाशा फिल्म अलोन के सेट पर करीब आए थे. उसके बाद एसे दोनों रिलेशनशिप में थे.

Advertisement
  • 7/15

बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी ने भी शिरकत की.

  • 8/15

बिपाशा की मेहंदी सेरेमनी में शि‍ल्पा शेट्टी के संग उनकी बेहन शमिता शेट्टी भी पहुंची.

  • 9/15

मेहंदी सेरेमनी से पहले 28 अप्रैल को प्री वेडिंग पूजा का भी आयोजन किया गया था. इस मौके पर इस अंदाज में नजर आए बिपाशा और करण.

Advertisement
  • 10/15

बिपाशा शादी की इस रस्म लिए भी गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं. दरअसल बिप्स और करण की वेडिंग थीम पिंक रखी गई है.

  • 11/15

बिपाशा और उनके दोस्तों ने इस रस्म की कई तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं.

  • 12/15

पूजा के दौरान बिपाशा संग उनके पिता.

  • 13/15

इस ट्रेडिशनल लुक में बिपाशा सुंदर दिखीं. और करण भी अपने ट्रेडिशनल लुक में खूब फब रहे थे.

  • 14/15

बिपाशा-करण की शादी की इस रस्म में मस्ती के मूड में बिपाशा.

  • 15/15

वाकई इन तस्वीरों को देखने के बाद बिपाशा और करण को दुल्हन और दुल्ह‍े के रूप में देखने का इंतजार अब और नहीं हो पा रहा.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement