Advertisement

मनोरंजन

कुछ इस अंदाज में बिपाशा ने बनाया पति करण का बर्थडे स्पेशल

aajtak.in
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST
  • 1/8

हाल ही में बिपाशा बासु ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर का जन्मदिन मनाया.

  • 2/8

बिपाशा और उनके दोस्‍तों ने करण के लिए एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी रखी थी और साथ ही साथ  सब लोग करण का जन्‍मदिन मनाने गोवा भी गए.

  • 3/8

पार्टी की खासियत यह थी कि सभी ने करण की फोटो बनी हुई टीशर्ट पहनी हुई थी.

Advertisement
  • 4/8

करण ने जो शर्ट पहनी थी उस पर 'मंकी प्रिंस लिखा था.

  • 5/8

बिपाशा ने वाइट कलर की एक टी शर्ट पहनी थी, जिस पर करण सिंह ग्रोवर की तस्वीर छपी हुई थी.

  • 6/8

मंकी प्रिंस लिखे होने का कारण यह है कि बिपाशा और करण एक दूसरे को मंकी कहते हैं और इसलिए इनकी ज्यादातर तस्वीरों पर यही कैप्‍शन होता है.

Advertisement
  • 7/8

बिपाशा ने बर्थडे  की कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. जिन पर लिखा हुआ था you are my everything  Happy Birthday my love ❤ #monkeylove

  • 8/8

गोवा जाने से पहले करण के दोस्त मुंम्बई में उन्हें प्री-बर्थडे बैश देने पहुंचे और केक भी कट किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement