हर साल अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर करवा चौथ के मौके पर अपने जुहू स्थित घर पर शानदार पार्टी का आयोजन करती हैं. इस पार्टी की हिस्सा बनी बनती बॉलीवुड की कई जानी मानी ब्यूटीज. इस बार भी करवा चौथ व्रत के मौके पर सुनीता कपूर की खास दोस्तों ने पार्टी की रौनक बढ़ाई जिनमें श्रीदेवी से लेकर रवीना टंडन जैसी कई एक्ट्रेस शामिल थीं.
बोनी कपूर संग श्रीदेवी. श्रीदेवी लाल और गोल्डन रंग की सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखीं.
इस बार एक्ट्रेस बिपाशा बसु का पहला करवा चौथ व्रत था. इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधी बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ इंस्टाग्राम पर कई शानदार तस्वीरें शेयर की.
बंगाली बाला बिपाशा बसु करवा चौथ के मौके पर पंजाबी सूट सलवार ड्रेस में नजर आईं.
करवा चौथ के मौके पर पत्नी भावना के साथ चंकी पांडे.
पत्नी करूणा के साथ बॉलीवुड डायरेक्टर डेविड धवन.
हाल ही में रुक्मिणी सहाय से सगाई करने वाले एक्टर नील नितिन मुकेश करवा चौथ सेलिब्रेशन को अपनी मंगेतर के साथ एंजॉय करते हुए. यह कपल जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहा है.
करवा चौथ के मौके पर लाल रंग के अनारकली सूट में खूबसूरत नजर आईं रवीना टंडन.
संजय कपूर पत्नी महीप कपूर के साथ.
पति की लंबी उम्र की कामना के लिए रखे जाने इस व्रत के सेलिब्रेशन के लिए शबाना आजमी और फरहान अख्तर भी अनिल कपूर के घर पहुंचे.