Advertisement

मनोरंजन

वाइल्ड कार्ड एंट्री से टीवी पर वापसी करेगीं बॉबी डार्लिंग

aajtak.in
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/12

बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा, सेलिब्रेटी डांस रियालटी शो 'नच बलिए' के सीजन 8 में अपने पति रमनीक शर्मा के साथ डांस करते हुई दिख सकती हैं.

  • 2/12

'नच बलिए 8' के मेकर्स और चैनल द्वारा बॉबी और उनके पती को वाइल्ड कार्ड जोड़ी के रूप में लाने की बात चल रही है लेकिन अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता.

  • 3/12

बता दें कि‍ बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा ने भोपाल स्थित बिजनसमेन रमनीक शर्मा से पिछले साल एक निजी समारोह में शादी कर ली थी.

Advertisement
  • 4/12

बॉबी डार्लिंग ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. बाद में दोनों ने भोपाल में रजिस्टर्ड मैरिज की और दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए सिंगापुर गए थे.

  • 5/12

बॉबी डार्लिंग ने अपने पति की गुजारिश पर शादी से पहले सर्जरी करवाई थी. उनके पास सर्जन का सर्टिफिकेट भी है.

  • 6/12

बॉबी की शादी को एक साल पूरा हो चुका है और इस साल इस कपल ने शादी का पहला न्यू ईयर दुबई में सेलिब्रेट किया.

Advertisement
  • 7/12

बॉबी का जन्म 20 जून 1972 को हुआ था. बॉबी डार्लिंग का असली नाम पंकज शर्मा था. सेक्स चेंज करवाने के बाद उन्होंने अपना नाम पाखी रख लिया. बॉबी डार्लिंग ने बैंकॉक में सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया था.

  • 8/12

खबरों की मानें तो बॉबी डार्लिंग उर्फ पाखी शर्मा और रमनीक शर्मा ने शो में हिस्सा लेने के लिए शो के निर्माताओं को अपनी एक तय फीस बता दी है. अगर निर्माता उनकी यह बात मानते हैं तो वह शो का हिस्सा बनने को तैयार हैं.

  • 9/12

बॉबी और रमनीक की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट पर हुई थी जहां दोनों ने अपने नंबर एक्सचेंज किए. रमनीक को ज्यादा मीडिया अटेंशन पसंद नहीं है. 

Advertisement
  • 10/12

बॉबी 'बिग बॉस' के पहले सीजन में भी हिस्सा ले चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने 'हंसी तो फंसी'(2012), 'क्या कूल हैं हम'(2005), 'पेज 3'(2005) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

  • 11/12

बॉबी अब होमोसैक्शुअल जैसे रोल निभाने से साफ इंकार कर चुकी हैं. उनके मुताबिक अब वह पूरी तरह से औरत बन गई है और अब हीरोइन या भाभी का रोल प्ले करना चाहती हैं.

  • 12/12

23 साल की उम्र तक 18 फिल्मों में गे का किरदार निभाने के लिए बॉबी डार्लिंग लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement