हमें लगता है कि बॉलीवुड स्टार्स बहुत रॉयल जिंदगी जीते हैं और वो हम आम लोगों से अलग होते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. बॉलीवुड सितारो की जिंदगी भी हमारी तरह होती है और इतना ही नहीं उनके भी निक नेम होते हैं. कुछ के निक नेम तो इतने फनी हैं कि जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकेंगे.
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को पिग्गी चॉप्स के नाम से भी जाना जाता है लेकिन उनके खास दोस्त उन्हें मिट्ठू बोलते हैं.
बॉलीवुड की राइजिंग स्टार और बेहतरीन एक्टर आलिया भट्ट को लोग प्यार से आलू कहते हैं. आलिया पहले मोटी हुआ करती थीं इसलिए उनका नाम आलू रखा गया.
बच्चन परिवार की बहू, पूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐशवर्या राय का निक नेम उनकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल मेल नहीं खाता. ऐश का निक नेम गुल्लू है.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का नाम जानकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है. उनका निम नेम है चिरकुट और ये नाम उन्हें किसी और ने नहीं बल्कि उनके बचपन के दोस्त और अभिनेता वरुण धवन ने दिया है.
अभिनेता रणबीर कपूर का निक नेम काफी इंटरेस्टिंग है. उनकी मां नीतू कपूर उन्हें रेमंड कहकर बुलाती है. नीतू का मानना है कि वो कंप्लीट मैन हैं इसलिए उन्होंने अपने बेटे को ये नाम दिया.
सोनम कपूर अपने ग्लैमरस अंदाज और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वो लंबी हैं इसलिए उनके पापा अनिल कपूर प्यार से उन्हें जिराफ कहकर चिढ़ाते हैं.
साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन को उनके दोस्त टीटू कहते हैं.
बॉलीवुड के चॉकलेट ब्वॉय शाहिद कपूर का निक नेम साशा है.
परिणीति चोपड़ा का निक नेम टिशा है.
अभिनेता ऋतिक रौशन का निक नेम उनकी पर्सनैलिटी से बिल्कुल अलग है. ऋतिक का निक नेम डुग्गू है. वहीं उनके पापा राकेश रौशन का निक नेम गुड्डू है.
अभिनेत्री जेनेलिया को उनके घरवाले प्यार से चीनू कहकर पुकारते हैं. वैसे जेनेलिया जितनी क्यूट हैं उनका निक नेम भी उतना ही क्यूट है.
करीना कपूर का निक नेम भी काफी पॉपुलर है. करीना का निक नेम बेबो है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है और इसी वजह से उनक दोस्त उन्हें राजू कहते हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु को अक्सर लोग बिप्स कहते हैं लेकिन उनके परिवार के लोग और खास दोस्त उन्हें बनी (Bonnie) कहकर हुलाते हैं, क्योंकि बिपाशा जब पैदा हुईं थीं तब काफी हेल्दी थीं.
अभिनेत्री कोंकणा सेन का निक नेम कोको है.