Advertisement

मनोरंजन

सैफ-करीना के साथ घर पहुंचा छोटा नवाब, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST
  • 1/9

पटौदी के छोटे नवाब तैमूर अली खान अपने पैरेंट्स करीना कूपर खान और सैफ अली खान के साथ घर पहुंच गए. सैफ और करीना ने अपनी घर की बालकनी से मीडिया से इंटरेक्शन किया. अपने बेबी बॉय को गोद में लिए सैफ बहुत ही अडोरेबल लग रहे थे.

  • 2/9

करीना कपूर खान ने 20 दिसंबर को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. जन्म के कुछ देर बाद से ही करीना संग एक बच्चे की तस्वीर वायरल होने लगी थी.

  • 3/9

बेटे के जन्म के बाद ही सैफ ने कहा था कि मैं अपने बेटे तैमूर खान अली पटौदी की खबर आप लोगों से शेयर करके बेहद खुश हूं. मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करता हूं जो पिछले 9 महीने से मीडिया ने हमे सपोर्ट किया.

Advertisement
  • 4/9

सैफ और करीना ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि जन्म लेते ही उनका बेटा सोशल मीडिया में कंट्रोवर्सी का कारण बन जाएगा. हुआ कुछ यूं कि सैफ ने जैसे ही अपने बेटे का नाम सोशल मीडिया पर अनाउंस किया, वैसे ही उसके नाम को लेकर लोगों ने नेगटिव कमेंट और पोस्ट करने शुरू कर दिए.

  • 5/9

करीना और सैफ के माता-पिता बनने के बाद, उनका बेटा तैमूर पूर्व भोपाल रियासत की करीब 5 हजार करोड़ रुपये की शाही संपत्तियों का मालिक बनेगा. इनमें 1,000 एकड़ की बेशकीमती जमीन भी है, जहां फ्लैग स्टाफ हाउस है. फ्लैग स्टाफ हाउस नवाब हमिदुल्लाह खान का पुश्तैनी घर था जो कभी अहमदाबाद पैलेस का हिस्सा था.

  • 6/9

आपको बता दें कि पटौदी खानदान के इस नवाब के लिए बहुत रॉयल ट्रीटमेंट तैयार किए गए हैं. नन्हें तैमूर के लिए रॉयल नर्सरी तैयारी की गई है. इस नर्सरी को रिताक्षी अरोड़ा ने डिजाइन किया है. बच्चे का पूरा ध्यान रखते हुए दीवारों का रंग लाइट रखा गया है. इसके साथ ही सफेद रंग का कॉट भी तैयार किया है.

Advertisement
  • 7/9

आपको बता दें कि तैमूर के जन्म से पहले ही दिल्ली के चिल्ड्रन बुटीक स्टोर से सैफ ने एक प्रैम फाइनल की. इस प्रैम की कीमत 30,000 रुपये है. इस प्रैम के साथ मैचिंग एक्सेसरीज भी खरीदी थी.

  • 8/9

करीना ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में अपने बेटे को जन्म दिया और सबसे मजेदार बात ये है कि करीना को जन्म दिलाने वाले डॉक्टर रुस्तम सोनावाला ने ही उनकी डिलीवरी कराई.

  • 9/9

डॉक्टर रुस्तम सोनावाला पद्मश्री अवॉर्ड विनर हैं. करीना कपूर खान का प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान का सारा ट्रीटमेंट रुस्तम सोनावाला से ही हो रहा था. करीना कपूर खान की मां बबिता की डिलीवरी भी डॉक्टर रुस्तम सोनावाला ने ही कराई थी. करीना का जन्म 21 सितंबर, 1980 को हुआ था.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement