Advertisement

मनोरंजन

शाहरुख से लेकर सुशांत तक, जब सितारों ने तंग आकर छोड़ा ट्विटर

aajtak.in
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST
  • 1/10

सोशल मीडिया पर रहकर जहां सितारों को फेम मिलता है, वहीं कई बार उनके ट्रोल होने की जगह भी बन जाता है. आजकल तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स खासकर ट्विटर काफी टॉक्सिक जगह माना जाता है. ऐसे में अपने दिमाग की शांति या किसी बात से परेशान होकर अन्य लोगों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने अकाउंट को डिलीट किया है. आइए आपको बताते हैं उन सेलेब्स के बारे में-

  • 2/10

सोनाक्षी सिन्हा और आयुष शर्मा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद इन दिनों ट्विटर पर काफी हंगामा हो रहा है. स्टार किड्स और नेपोटिज्म के चर्चे हो रहे हैं और इससे काफी नकारात्मकता ट्विटर पर फैली हुई है. इस बात को ध्यान रखते हुए हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और एक्टर सकीब सलीम ने ट्विटर को अलविदा कह दिया है.

  • 3/10

सोनू निगम

सिंगर सोनू निगम इन दिनों अपने व्लोग (Vlog) को लेकर काफी चर्चे में हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने भी एक बार ट्वीटर को टा-टा, बाय-बाय कहा था? ये बात उस समय की है जब सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या के आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.

तब सोनू निगम, अभिजीत के सपोर्ट में आगे आए थे. हालांकि उन्हें मुंह की खानी पड़ी. सोनू के सपोर्ट को देख यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था और खूब खरी-खरी सुनाई थी. हालांकि क्कुह समय बाद सोनू वापस आ गए थे.

Advertisement
  • 4/10

आमिर खान

ये उस समय की बात है जब आमिर खान ने भारत के असहिष्णु होने की बात की थी. उनकी इस बात देशवासी बुरी तरह भड़क गए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर को छोड़ दिया था. कुछ समय बाद आमिर ने वापसी तो की लेकिन उसका कारण सिर्फ और सिर्फ फिल्मों का प्रमोशन करना था.

  • 5/10

सुशांत सिंह राजपूत

आज ट्विटर पर सुशांत के चर्चे भले ही हर रोज हो रहे हों, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब तंग आकर सुशांत को ट्विटर से विदा लेनी पड़ी थी. ये बात उस समय की है जब अंकिता लोखंडे संग सुशांत का ब्रेकअप हुआ था. तब उन्हें काफी अफवाहों और नकारात्मकता के चलते ट्विटर को छोड़ना पड़ा था. फिल्म राब्ता के समय उन्होंने सोशल मीडिया पर दोबारा वापसी की थी.

  • 6/10

शाहरुख खान

साल 2013 में शाहरुख ने एक इंटरव्यू के दौरान देश में फैली सामुदायिक असहिष्णता पर बातें कही थीं, जिनके बाद वो बुरी तरह ट्विटर पर ट्रोल हुए. इसके बाद उन्होंने ट्विटर को छोड़ दिया था. हालांकि बाद में शाहरुख खान ने वापसी भी की.

Advertisement
  • 7/10

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप हमेशा से राजनीतिक मुद्दों पर बातें करते आए हैं. हालांकि एक समय प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखना उनके लिए भारी पड़ गया था. 2019 में उन्होंने 48 अन्य सिनेमा से जुड़े लोगों संग मिलकर देश में होने वाले मॉब लिंचिंग के बारे में पीएम को पत्र लिखा था, जिसके बाद उनके परिवार और बेटी को जान से मारने और रेप की धमकियां मिलने लगीं. इसके चलते अनुराग कश्यप ने ट्विटर को छोड़ दिया था.

  • 8/10

पुलकित सम्राट

पुलकित को भी ट्विटर की नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है. यामी गौतम के साथ उनकी डेटिंग की अफवाह और टूटी हुई शादी के चर्चे के समय पर इतने हुए कि पुलकित ने परेशान होकर ट्विटर को बाय बोल दिया.

  • 9/10

ऋषि कपूर

ट्विटर किंग माने जाने वाले एक्टर ऋषि कपूर ने भी एक बार इस माइक्रो ब्लॉगिंग साईट को अलविदा कहा था. 2015 में ऋषि की सिंगर अभिजीत भट्टाचार्या और एजाज खान संग सलमान खान को लेकर लड़ाई हो गई थी. सलमान खान के हिट एंड रन केस के फैसले पर इन तीनों के बीच बहस हुई थी, जिसके बाद लोगों ने ऋषि को काफी बातें सुनायीं. इसके बाद उन्होंने ट्वीटर छोड़ा. हालांकि कुछ समय बाद वे वापस आए थे.

Advertisement
  • 10/10

जायरा वसीम

जायरा ने इस साल भारत में हुए टिड्डियों के आतंक पर ट्वीट किया था, जिसके चलते वो मुश्किल में फंस गई थीं. जायरा ने अपने ट्वीट में हर मुश्किल को इंसान के अपने कर्मों का फल बताया था. इसके बाद यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे थे. ऐसे में जायरा ने ट्विटर से जाना ही सही समझा. हालांकि वो एक दिन बाद वापस भी आ गई थीं. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें मन की शांति की जरूरत थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement