सैफ अली खान और करीना कपूर
बी टाउन की जब भी चर्चित शादियों की बात की जाती है, तब सैफ अली खान और करीना कपूर का नाम सबसे आगे आता है. सैफ और करीना ने भी बिना जात और धर्म को देख सिर्फ अपने प्यार पर भरोसा जताया और शादी की. सैफ और करीना ने एक दूसरे के धर्म का आदर किया और आज भी दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलती है.
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा साल 2012 को शादी के बंधन में बंध गए थे. इन दोनों ने इंटरकास्ट मैरिज की थी. रितेश महाराष्ट्रीयन हिंदू थे तो वहीं दूसरी तरफ जेनेलिया डिसूजा एक कैथोलिक थीं. उनकी शादी की सबसे खूबसूरत बात ये रही थी कि वो ईसाई परंपराओं के मुताबिक पूरी की गई थी. रितेश ने उस समय जेनेलिया के धर्म के प्रति अपना सम्मान भी दिखाया था और उनकी परंपराओं का भी आदर किया था.
सोहा अली खान और कुणाल खेमू
सोहा और कुणाल ने भी समाज के सामने एक खूबसूरत उदाहरण पेश किया था. उन्होंने भी इस बात को सिद्ध कर दिया था कि प्यार से बढ़कर कुछ नहीं और प्यार से बड़ा कोई और धर्म नहीं होता. दोनों ने साल 2014 में शादी की थी और शादी से पहले सोहा और कुणाल लंबे वक्त तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे.
संजय दत्त और मान्यता
ये बात कम ही लोगों को पता है कि मान्यता दत्ता का असली नाम दिलनवाज शेख था लेकिन इस सब के बावजूद भी संजय दत्त को मान्यता से इकरार भी हुआ और फिर बाद में दोनों ने शादी भी रचाई. बता दें, मान्यता और संजय की उम्र में पूरा 19 साल का फर्क है. मान्यता संजय से काफी छोटी हैं. लेकिन क्योंकि प्यार की कोई उम्र नहीं होती, इसलिए मान्याता और संजय ने ये शादी भी की और आज दोनों काफी खुश भी हैं.
इमरान खान और अवंतिका
इमरान खान और अवंतिका ने साल 2011 में शादी की थी. एक तरफ अगर अवंतिका एक पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती थीं तो वहीं इमरान इस्लाम धर्म को मानने वाले थे. लेकिन बॉलीवुड की इस जोड़ी ने धर्म से ऊपर प्यार को रखा.