Advertisement

मनोरंजन

'न्‍यूयॉर्क फैशन वीक' में दिखा दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा का जलवा

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST
  • 1/10

हॉलीवुड फिल्मों और शोज में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ने 'न्‍यूयॉर्क फैशन वीक' में अपने जलवे दिखाए.

  • 2/10

दीपिका डिजाइनर माइकल कोर के शो में पहुंचकर वहां की महफिल में चार चांद लगाए. उन्होंने डिजाइनर के ‘स्प्रिंग 2017’ कलेक्शन के ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी.


  • 3/10

दीपिका ने हाई नेक के व्हाइट टॉप के ऊपर नैवी ब्लू कलर का वन पीस पहना था. इस ड्रेस में दीपिका काफी अमेजिंग लग रहीं थीं.

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद दीपिका ने राल्फ लॉरेन का शो अटेंड किया.
शो में उन्होंने ने व्हाइट ड्रेस, व्हाइट पर्स और लाइट मेकअप किया हुआ था. वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही थीं.

  • 5/10

शो में दीपिका जेसिका बील, कैमिला बैले, ली बिंगबिंग समेत दूसरे स्टार्स के साथ नजर आईं.

  • 6/10

कैमिला ने दीपिका और ली के साथ अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
  • 7/10

दीपिका की हंसी से लगता है कि 'न्‍यूयॉर्क फैशन वीक' में उन्होंने खूब एन्जॉय किया.

  • 8/10

प्रियंका चोपड़ा प्रबल गुरुंग के ‘फाल 2017’ कलेक्शन के कपड़े में नजर आईं.

  • 9/10

प्रियंका ब्लैक टॉप और स्‍कर्ट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्‍होंने बूट और फर का  जैकेट भी पहना  था.

Advertisement
  • 10/10

नेपाली मूल के डिजाइनर प्रबल गुरुंग की लिबास में बैठी प्रियंका फैशन शो के दौरान पहली कतार में बैठी थीं.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement