Advertisement

मनोरंजन

लैक्मे फैशन वीक में देसी गर्ल बनीं प्रीति जिंटा

aajtak.in
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 1/10

लैक्मे फैशन वीक 2017 के दूसरे दिन रैंप पर 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा का जलवा रहा. भले ही वह विदेशी बहू हो गई हों लेकिन रैंप पर उनका देसी अंदाज सभी को लुभा गया.


  • 2/10

ब्लैक एंड रैड कलर  की डिजाइनर संजुक्ता दत्ता की साड़ी में प्रीति जिंटा बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

  • 3/10

रेड एंड ब्लैक कलर कॉम्‍िबनेशन की साड़ी में उनका लुक बिंदी और ट्रडिशनल जूलरी के साथ गजब था.

Advertisement
  • 4/10

मिस यूनिवर्स 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली उर्वशी  रौतेला भी लैक्मे फैशन वीक में भीरतीय अंदाज में शैलेश सिंघानिया की डिजाइन की हुई साड़ी पहने रैंप पर नजर आईं.

  • 5/10

लैक्मे फैशन वीक में शबाना आजमी भी एक अलग ही अवतार में दिखीं. अक्सर बनारसी साड़ी में नजर आने वालीं शबाना ने  शैलेश सिंघानिया के लिए रैंप वॉक किया था. वह व्हाइट कलर के एसिमिट्र‍िकल कुर्ता और धोतीनुमा स्कर्ट में दिखीं.

  • 6/10

'बिग बॉस सीजन 10' के  कंटेस्टेंट  और अभिनेता राहुल देव भी फॉर्मल लुक में रैंप पर नजर आए.

Advertisement
  • 7/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी डिजाइनर Abraham & Thakore के ट्रडिशनल लुक में रैंप पर नजर आईं.


  • 8/10

टीवी एक्टर करण सिंह बोहरा भी इस फैशन शो में दिखे. 'नागिन' से उनका यह लुक थोड़ा डिफरेंट था.


  • 9/10

'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट  और फैशन मॉडल, नोरा फतेही भी अपने देसी लुक में नजर आई. उन्होंने शैलेश सिंघानिया की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी हुई थीं.

Advertisement
  • 10/10

हसबैंड प्रवीण डबास के 'छुईमुई गर्ल' प्रीति झि‍ंगियानी भी इस फैशन में दिखीं.

 Pictures- Yogen Shah

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement