Advertisement

मनोरंजन

अक्षय कुमार नहीं ये एक्टर था रवीना टंडन का ऑल टाइम फेवरेट क्रश

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/7

90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन को उनकी दमदार एक्ट‍िंग के लिए जाना जाता है. रवीना 26 अक्टूबर को अपना 43वां बर्थ डे मना रही हैं. रवीना का नाम उनके पिता रवि और मां वीना को मिलाकर रवीना रखा गया है. रवीना का करयिर जितना हाई रहा उनकी लव लाइफ उतनी ही कंट्रोवर्सी में रही. अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक रवीना का नाम कई बड़े सितारों के साथ जुड़ा, लेकिन रवीना का पहला क्रश तो कोई और ही था. 

  • 2/7

एक्टर अजय देवगन के लिए सुसाइड कर चुकी रवीना का नाम बाद में अक्षय कुमार के साथ जुड़ा. खबरें यहां तक आईं कि दोनों की सगाई हो चुकी थी, लेकिन बाद में शादी नहीं हुई. रवीना टंडन का नाम भले ही अजय से लेकर अक्षय तक के साथ जुड़ा हो लेकिन उनकी पसंद हमेशा से एक्टर ऋषि कपूर रहे. 

  • 3/7

फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान रवीना ने कहा था कि रणबीर को देखते ही उन्हें ऋषि की याद आ जाती थी.  ऋषि कपूर, रवीना के ऑल टाइम फेवरेट क्रश हैं.

Advertisement
  • 4/7

रवीना टंडन अपने करियर के पीक पर थीं जब उन्होंंने शादी से पहले दो लड़कियों को गोद लिया. रवीना की गोद ली हुई ये बेटियां उनके रिश्तेदार की हैं जिनकी एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी.

  • 5/7

रवीना ने फिल्ममेकर अनिल थड़ानी से शादी की है. दोनों के दो बच्चे भी हैं. 

  • 6/7

बता दें कि रवीना की गोद ली हुई दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है.

Advertisement
  • 7/7

नेशनल अवॉर्ड विनर रवीना को कल्पना लाजिमी की ऑफ बीट फिल्म 'दमन' के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिल चुका है. रवीना ने बॉलीवुड ही कई और तेलुगु फिल्मों में काम किया. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement