Advertisement

मनोरंजन

मीशा या अबराम में ज्यादा क्यूट कौन, तस्वीरों से करें फैसला...

aajtak.in
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST
  • 1/17

शाहिद कपूर मीडिया के कैमरों से परेशान हो गए तो इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट कर ही दी.
मीशा का जन्म 26 जनवरी 2016 को हुआ था. अब शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा राजपूत और बेटी मीशा की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मीशा वाकई बेहद क्यूट है.

  • 2/17

पटौदी खानदान के नए चिराग तैमूर अली खान जब से दुनिया में आए हैं तब से ही सबकी जुबान से लेकर सोशल मीडिया तक छाए हुए हैं. तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल हुआ था.

  • 3/17

पिछले कुछ दिनों से शाहरुख खान के साथ ही उनके छोटे बेटे अबराम भी काफी सुर्खियां में हैं. अबराम 4 साल के हैं. हाल ही में शाहरुख अबराम को लेकर अमृतसर के श्री दरबार साहिब पहुंचे और उन्‍होंने वहां मत्‍था टेका.

Advertisement
  • 4/17

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की बेटी की नाम अदिरा हैं. अदिरा का जन्म 9 दिसंबर 2015 हुआ था लेकिन पूरे एक साल बाद रानी ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

  • 5/17

ये हैं तुषार कपूर के बेटे लक्षय जो दादा जीतेंद्र की गोद में खेल रहे हैं.

  • 6/17

जेनेलिया डिसूजा ने साल 2016 में दूसरी बार एक बेटे को जन्म दिया है जिसकी नाम ‘राहिल’ रितेश देशमुख रखा है. 2014 में उनका बड़ा बेटा रियान हुआ था.

Advertisement
  • 7/17

आमिर खान और किरन राव का बेटा है आजाद राव खान. मिस्टर परफेक्शनिस्ट के इस बेटे की क्यूटनेस भी एकदम परफेक्ट है.

  • 8/17

ऐश्वर्या की क्यूट बेटी आराध्या  मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. अराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 को हुआ था.

  • 9/17

सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने 2016 में बेटे को जन्‍म दिया. अर्पिता और आयूष ने बेटे का नाम अहिल रखा है. मामू सलमान के साथ अहिल की कई क्‍यूट तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

Advertisement
  • 10/17

हाल ही में  सिंगर, रैपर बादशाह को बेटी हुई है.

  • 11/17

रितिक रोशन के दो बच्चे रेहान और हृदान हैं. वह जब भी शूटिंग से फ्री होते हैं तो वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने बच्चों के साथ गुजाकते हैं.

  • 12/17

अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले फवाद खान की बेगम ने साल 2016 में ही परी सी बेटी को जन्म दिया.फवाद ने बेटी का नाम एलियाना फवाद खान रखा है.

  • 13/17

लारा दत्ता और महेश भूपति की एक बेटी हैं, जिसका नाम सायरा है.

  • 14/17

संजय दत्त और मान्यता के दो जुड़वां बच्चे हैं शाहरान और इकारा.

  • 15/17

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का बेटा वियान है और ये भी क्यूटनेस में किसी और स्टार किड से कम नहीं है.

  • 16/17

इमरान हाशमी का एक छोटा बेटा हैं जिसका नाम अयान हैं . बता दें कि अयान को कैंसर था.इमरान हाशमी ने कभी बैटमैन और सुपरहीरो बनकर इस खतरनाक बीमीरी से लड़ने में अपने बेटे की पूरी मदद की.

  • 17/17

इमरान खान हाल ही में पिता बने हैं. उन्होंने अपनी बेटी का नाम इमारा मलिक खान रखा है

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement