Advertisement

मनोरंजन

जानें कहां बिजी थे बॉलीवुड के आपके फेवरेट सितारे...

aajtak.in
  • 07 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST
  • 1/16

सलमान, डेविड और साजिद नाडियाडवाला की तिकड़ी की पहली सुपरहिट फिल्म 'जुड़वां' को रिलीज हुए 20 साल पूरे हो गए. इसी मौके पर वरुण धवन, डेविड धवन और साजिद नाडियाडवाला ने 'जुड़वां 2' का मुहूर्त किया.

  • 2/16

अनुष्का शर्मा और  दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म 'फिल्लौरी' के ट्रेलर लॉन्च और प्रमोशन में बिजी थे.

  • 3/16

अनुष्का और दिलजीत के अलावा फिल्म के निर्देशक अनशाही लाल भी यशराज के स्टूडियो में मौजूद थे.

Advertisement
  • 4/16

कंगना रनोट एयरपोर्ट पर लॉन्ग कोर्ट और ब्लैक पैन्टस पहने दिखीं. वह 'रंगून' की प्रमोशन के लिए जम्मू जा रही थीं.

  • 5/16

बॉलीवुड  के फेमस अभिनेता जैकी श्रॉफ भी एयरपोर्ट पर फॉर्मल लुक में दिखाई दिए.जैकी श्रॉफ हाल ही में शो, कॉफी विद करण में बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ दिखाई दिए थे.

  • 6/16

फिल्म 'हेट स्टोरी3' के कलाकार शरमन जोशी भी कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर नजर आए.

Advertisement
  • 7/16

बॉलीवुड ब्यूटी ईशा गुप्ता भी क्लासी लुक में एयरपोर्ट पर नजर आईं.

  • 8/16

डेजी शाह इंडो-वेस्टर्न लुक में एक अवॉर्ड्स फंक्शन में दिखीं.

  • 9/16

रणबीर कपूर भी 'जग्गा जासूस' वाले लुक में एक अवॉर्ड्स समारोह में दिखे.

Advertisement
  • 10/16

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी ब्राइट आउटडोर अवॉर्ड्स में दिखे.

  • 11/16

अपने ऑल टाइम फेवरेट लुक, रग्ड जीन्स और कैप में रितिक रोशन भी ब्राइट आउटडोर अवॉर्ड्स में दिखाई दिए.

  • 12/16

अभिषेक बच्चन भी ब्लैक फॉर्मल लुक में ब्राइट आउटडोर अवॉर्ड्स में दिखाई दिए.

  • 13/16

एक्शन गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने एक फैशन ब्रैंड का नया स्टोर लॉन्च किया.

  • 14/16

दीपिका पादुकोण अपने कैजुअल लुक में विधु विनोद चोपड़ा के घर के बाहर दिखाई दीं.

  • 15/16

दीपिका के अलावा किरण रॉव भी विधु विनोद चोपड़ा के घर के बाहर दिखाई दीं.

  • 16/16

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जुहू में दिखाई दिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement