बॉलीवुड में सितारों के अफेयर्स के बारे में तो हमने बहुत सुना है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री की कुछ हस्तियां ऐसी हैं जिनके भले ही कई अफेयर्स रहे हों लेकिन उन्होंने शादी घरवालों की मर्जी से रचाई. आइए जानते इन सितारों के बारे में...
अभिषेक बच्चन से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी रचाई. यह अरेंज्ड मैच था लेकिन इनकी शादी चल नही पाई और अब ये रिश्ता तलाक तक पहुंच गया है.
बॉलीवुड में कोई खास सफलता न मिलने के बाद ईशा देओल ने साल 2012 में परिवार की मर्जी से अपने बचपन के दोस्त भरत से अरेंज्ड मैरिज की.
करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद का नाम यूं तो कई अभिनेत्रियाें से जुड़ा था लेकिन शादी उन्होंने पेरेंट्स की पसंद से की. दिल्ली दी कुड़ी मीरा उनसे एक दशक से भी ज्यादा छोटी हैं और शाहिद फिलहाल पूरी तरह उनके प्यार में डूबे नजर आते हैं.
बॉलीवुड स्टार विवेक ओबराय साल 2010 में प्रियंका अल्वा के साथ शादी के बंधन में बंधें. ऐश्वर्या राय वाले प्रकरण के बाद विवेक के नाम की चर्चा कभी-कभी किसी हिरोइन के साथ जरूर हुई लेकिन अंत में उन्होंने मम्मी-पापा की रजामंदी से विवाह किया.
लाखों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में शुमार माधुरी दीक्षित ने 1999 में एनआरआई डॉक्टर श्रीराम माधव नेने से शादी की.
बॉलीवुड के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर गोविंदा ने अपनी मां की पसंद से सुनीता अहूजा से अरेंज्ड मैरिज की.
हिंदी सिनेमा में शोमैन राजकपूर ने 12 मई, 1946 को मध्य प्रदेश के रीवा में कृष्णा से शादी रचाई थी. कृष्णा कपूर खानदान की पसंद हैं. हालांकि राजकपूर का अपने जमाने की मशहूर अदाकारा नरगिस से भी भी लंबा अफेयर चला लेकिन बाद में ये दोनों अलग हो गए.