Advertisement

मनोरंजन

जानें, कहां न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं आपके फेवरेट सितारे

aajtak.in
  • 26 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/7

न्यू ईयर आते ही बॉलीवुड सिलेब्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने निकल जाते हैं. साल भर शूटिंग में बिजी रहने के बाद यही समय होता है जब वो शूट से ब्रेक लेकर कुछ सुकून के पल बिताते हैं. जानते हैं इस साल सिलेब्स न्यू ईयर कैसे सेलिब्रेट रहे हैं.

  • 2/7

सैफ अली खान: कुछ दिनों पहले एक बेटे के पिता बने सैफ इस साल पत्नी करीना के साथ घर में ही मनाएंगे.

  • 3/7

जैकलीन फर्नांडीस: इस साल न्यू ईयर पर जैकलीन श्रीलंका अपने परिवार के पास जाएंगी.

Advertisement
  • 4/7

आमिर खान: 'दंगल' की सक्सेस एन्जॉय कर रहे आमिर खान अपनी एनिवर्सरी और न्यू ईयर मनाने के लिए अपने परिवार के साथ पंचगनी जाएंगे

  • 5/7

राधिका आप्टे: 'फोबिया', 'पार्च्ड' और 'कबाली' जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली राधिका नया साल लंदन में सेलिब्रेट करेंगे.

  • 6/7

संजय दत्त: इसी साल जेल से बाहर निकले संजय दत्त नया साल अपनी पत्नी मान्यता और दोनों बच्चों के साथ देश से बाहर मनाएंगे.

Advertisement
  • 7/7

यामी गौतम: चंडीगढ़ की यामी नए साल के मौके पर मुंबई में शूटिंग में बिजी हो सकती हैं. यामी की अगली साल 'काबिल' और 'सरकार 3' रिलीज हो वाली है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement