Advertisement

मनोरंजन

संजय खान के बर्थडे बैश में पहुंचे दिग्गज स्टार्स, ऋतिक भी आए नजर

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/10

बीते जमाने के दिग्गज स्टार संजय खान आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे सेलिब्रेशन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचें. इस ओकेजन पर संजय की बेटी सुजैन खान, ऋतिक रोशन, हेमा मालिनी से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा, रमेश सिप्पी तक पार्टी में शामिल हुए. सेलेब्स को संजय खान के घर जाते हुए स्पॉट किया गया.

  • 2/10

सुजैन खान संजय खान की बेटी हैं. वे अपने पापा के बर्थडे सेलिब्रेशन में जाते हुए स्पॉट की गईं.

  • 3/10

पार्टी में ऋतिक रोशन भी अपने पापा राकेश रोशन संग पहुंचें. हालांकि, दोनों अलग-अलग कार में आए. बात करें संजय खान संग ऋति‍क के रिलेशन की तो संजय ऋतिक के ससुर थे. लेकिन सुजैन से तलाक के बाद भी ऋतिक और संजय की बॉन्ड‍िंग अच्छी है.

Advertisement
  • 4/10

एक्टर कबीर बेदी भी पार्टी में जाते हुए स्पॉट किए गए. वे अपनी पत्नी परवीर दोसांझ संग कार में नजर आए. संजय के साथ कबीर की पुरानी दोस्ती है.

  • 5/10

हेमा मालिनी भी संजय के बर्थडे सेलिब्रेशन में नजर आईं.

  • 6/10

डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी पत्नी किरण जुनेजा संग संजय के बर्थडे बैश में पहुंचें. दोनों अच्छे दोस्त हैं.


Advertisement
  • 7/10

एक्टर रोहित रॉय भी संजय खान की पार्टी में नजर आए. ऑल ब्लैक आउटफिट में रोहित अच्छे लग रहे थे.

  • 8/10

शत्रुघ्न सिन्हा भी अपने दोस्त और को-एक्टर की पार्टी में नजर आए. दोनों ने चोरी-चोरी और बाबुल की गलियां में साथ काम किया है.

  • 9/10

पार्टी में पूनम ढ़‍िल्लों भी शामिल हुई. वे ब्लू आउट‍फ‍िट में नजर आईं.

फोटोज: योगेन शाह

Advertisement
  • 10/10

बता दें संजय खान ने 1964 में वॉर फिल्म हकीकत से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद दस लाख, एक फूल दो माली, इंतकाम, चांदी सोना, मेला, उपासना, धुंध, नागिन आदि कई फिल्मों में अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाया. 

फोटो: इंस्टाग्राम



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement