'कितने अजीब रिश्ते हैं यहां पर'. कभी कम्पटीशन के नाम पर तो कभी पब्लिसिटी के नाम पर आए दिन बॉलीवुड सितारों में अनबन की खबरें आती रहती हैं. लेकिन दोस्ती की कुछ मिसालें ऐसी भी हैं जो समय के साथ और मजबूत हुई हैं. सिर्फ पार्टियों में ही नहीं बल्कि ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी बॉलीवुड के 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' जैसे ग्रुप पॉपुलर हो रहे हैं.
रितेश देशमुख, फरहान अख्तर, आदित्य ठाकरे और जैकी भगनानी ने सड़क पर एक बारात में नाचकर ट्विटर पर अपनी दोस्ती के कलमे पढ़े. ऐसी तमाम यारियां हैं जो हाल ही में मजबूत हुई हैं. पेश है एक झलक...
शाहरुख खान के 49वें बर्थडे पर उनके और करण जौहर की अनबन भी खत्म हो गई. शाहरुख की बर्थडे पार्टी को करण ने यादगार बताया. गौरी और शाहरुख ने करण को पर्सनली अटेंड किया और खूब बातें भी की. करण ने उन्हें 'हैप्पी न्यू ईयर' की सफलता की बधाई भी दी.
संजय दत्त और संजय गुप्ता की दोस्ती करीब 20 साल से भी ज्यादा पुरानी रही है. दोनों ने साथ में 'कांटे', 'जिंदा', 'दस कहानियां', 'खौफ', 'जंग' और 'प्लान' जैसी कई फिल्में की हैं. लेकिन कुछ बहस के बाद इनके रिश्ते में भी खटास आ गई थी. दोनों कई इंटरव्यू में एक दूसरे पर कमेंट करते पाए गए. लेकिन वो गलतफहमियां भी अब मिट रही हैं.
साल 2014 में पैचअप का सबसे उम्दा उदाहरण देखने को मिला शाहरुख और सलमान की दोस्ती से. शाहरुख और सलमान के बीच कई सालों से चल रहा कोल्ड वार आखिरकार खत्म हो गया. साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में उनके बीच लड़ाई हुई थी. लेकिन बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में इनके संबंधों में भी सुधार आ गया. अपनी बहन अर्पिता की शादी में सलमान ने शाहरुख को न्योता भेजा और वहां दोनों ने 'छैया छैया' गाने पर साथ में ठुमके भी लगाए.
पॉपुलर कजिन सिस्टर्स रानी मुखर्जी और काजोल के बीच भी अनबन के किस्से सुनने में आये थे जब रानी ने आदित्य चोपड़ा के साथ चुपचाप शादी कर ली और काजोल को इन्वाइट नहीं किया. इस शादी में तनुजा के परिवार को भी निमंत्रण नहीं था. लेकिन एक पार्टी के दौरान रानी और काजोल जब मिलीं तो दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया. काजोल ने रानी को शादी की मुबारकबाद दी और रानी ने तनुजा की हेल्थ के बारे में पूछा.
साल 2006 में मीका सिंह ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान राखी सावंत को किस कर डाला. यह कॉन्ट्रोवर्सी सालों तक चली. ताजा खबर के मुताबिक मीका जल्दी ही राखी के साथ एक गाना शूट करने वाले हैं. फिल्म 'मुंबई कैन डांस साला' के ट्रेलर लॉन्च पर भी दोनों को साथ देखा गया था.
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म 'गुंडे' में प्रियंका और रणवीर सिंह ने पर्दे पर रोमांस दिखाया, लेकिन उनके बीच दोस्ती नहीं गहरा पाई थी. पर जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई है. रणवीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी अपलोड की जिसमें प्रियंका ने पूरा का पूरा बर्थडे केक रणवीर के मुंह पर चिपका दिया. इसे लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर भी मजाक हुआ.
करण जौहर और काजोल भी फिर से दोस्त बन गए हैं. बीते समय में करण ने काजोल पर कुछ कमेंट किया था जिससे उनके रिश्ते में खटास आ गई थी. पिछले कुछ समय से हर इवेंट पर काजोल और करण एक दूसरे को इग्नोर करते नजर आते थे. लेकिन हाल ही में जब दोनों एक दूसरे के सामने आये तो इमोशनल हो गए और एक दूसरे को गले भी लगाया.
फराह खान और शाहरुख खान ने 'ओम शांति ओम' और 'मैं हूं ना' जैसी सुपरहिट फिल्में साथ की. लेकिन 'तीस मार खान' में जब फराह के पति ने अक्षय कुमार को साइन किया तो उनके रिश्ते में कुछ दूरी आ गई. पर यह नाराजगी ज्यादा लंबी नहीं चली. दोनों ने साथ में 'हैप्पी न्यू ईयर' से वापसी कर बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया.
अजय देवगन और शाहरुख के बीच बातचीत काफी समय से बंद थी. लेकिन 'सिंघम रिटर्न्स' की शूटिंग के दौरान महबूब स्टूडियो के पास से गुजर रहे शाहरुख को जब पता चला कि रोहित शेट्टी के साथ अजय और करीना शूट कर रहे हैं, तो वो पर्सनली अजय से मिलने गए. दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया और काफी बातें भी की. साल 2012 में दिवाली पर 'जब तक है जान' और 'सन ऑफ सरदार' की रिलीज डेट टकराने की वजह से अजय और शाहरुख के बीच भी खटास पैदा हो गई थी.
'कयामत से कयामत तक', 'हम हैं राही प्यार के' और 'इश्क' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ रोमांस करने के बाद जूही चावला और आमिर खान के बीच भी अनबन हो चली थी. जूही ने कॉफी विद करन में बताया कि फिल्म 'इश्क' के सेट पर दोनों के बीच लड़ाई के बाद ऐसा हुआ था. लेकिन एक दिन जूही ने आमिर को फोन कर मिलने के लिए बुलाया और सारी गलतफहमियां दूर कर ली.
अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने 80 के दशक में काला पत्थर, दोस्ताना और शान जैसी फिल्में में साथ काम किया. लेकिन ईगो के चलते दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. पर अब वो दूरियां खत्म होती नजर आ रही हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बयान में कहा कि जवानी थी, जोश था, उस समय अहम बीच में आ गया था. शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछली दिवाली भी बच्चन परिवार के साथ मनाई और उसे राम-भरत मिलाप का नाम दिया.