Advertisement

मनोरंजन

बचपन की यादों के साथ सेलेब्स ने मनाया फादर्स डे, शेयर की अनसीन तस्वीरें

aajtak.in
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/10

21 जून को जहां एक ओर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया तो वहीं फादर्स डे सेलिब्रेशन भी हुआ. इस खास दिन पर सेलेब्स ने अपने पिता के साथ खूबसूरत यादों को एक बार फिर याद किया. सेलेब्स ने पिता के साथ तस्वीरें साझा कर उनकी बॉन्ड‍िंग को जग जाहिर किया.

कर‍िश्मा कपूर ने अपने पापा रणधीर कपूर के साथ बचपन की तस्वीर साझा की. इसमें कर‍िश्मा दो चोटी बनाए अपने पापा की गोद में जीभ दिखाती बेहद क्यूट नजर आ रही हैं.


  • 2/10

करीना कपूर ने भी अपने पैरेंट्स की फोटो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया. इस फोटो में करीना के पापा रणधीर कपूर और मां बबीता कपूर आइसक्रीम खाते दिखाई दे रहे हैं. करीना ने लिखा- 'दोनों फेवरेट्स इस पिक्चर में. मैं आइसक्रीम की बात नहीं कर रही हूं'

  • 3/10

मलाइका अरोड़ा ने अपनी फैमिली फोटो शेयर कर पापा को फादर्स डे की बधाई दी. इस तस्वीर में उनके मम्मी पापा और बहन अमृता अरोड़ा नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/10

सोनू सूद ने भी अपने पिता संग तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे, हाथ थामना मिस करता हूं. आपको गले लगाना मिस करता हूं. स्कूटर पर आपके पीछे बैठना मिस करता हूं. हर चीज मिस करता हूं. ये जिंदगी कभी एक जैसी नहीं रहती'

  • 5/10

इब्राहिम अली खान ने भी अपने डैड सैफ अली खान संग बचपन की फोटो शेयर की है. पिछले दिनों करीना ने सैफ की पीठ पर बैठे तैमूर की फोटो साझा की थी. अब ठीक वैसे ही इब्राहिम का बचपन भी नजर आ रहा है. वे भी अपने डैड सैफ की पीठ पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.

  • 6/10

अर्जुन रामपाल ने अपने दादाजी ब्रिज रामपाल और पापा अमरजीत रामपाल के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- 'तीन पीढ़‍ियां...मेरे दादाजी ब्रिज रामपाल, उनके बेटे और मेरे पिताजी अमरजीत रामपाल और उनका बेटा अर्जुन रामपाल. उन दोनों को आज भी मिस कर रहा हूं और हर रोज करता हूं. मैं जानता हूं कि वो मुझे देखते होंगे और मेरे दिल में रहते हैं.'

Advertisement
  • 7/10

आलिया भट्ट ने अपने पापा महेश भट्ट संग एक फोटो साझा की है, जिसमें दोनों समुद्र किनारे नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने लिखा- 'मेरे पापा, मेरे दोस्त, मेरी ताकत जब भी मुझे संभालने की जरूरत होती है. जब मुझे बहने की जरूरत होती है तो यही मेरे पानी हैं. उड़ने पर मेरे लिए हवा बन जाते हैं. एक इंसान इतने सारे इंसान कैसे बन सकता है मैं कभी समझ नहीं पाई. लेक‍िन जो मैं समझ पाई हूं वो ये क‍ि आपके जैसा कोई नहीं है. मेरे स्पेशल स्पेशल खूबसूरत डैडी. आपको जानने का हर दिन मुझे आभार महसूस होता है. मुझे बनाने के लिए थैंक्यू'

  • 8/10

अपने पापा सुबीर सेन और दोनों बेट‍ियों के साथ फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा- 'हैप्पी फादर्स डे. मेरे पिता एक आध्यात्म‍िक रॉक हैं. उन्होंने मेरे सबसे अहम फैसलों को सपोर्ट क‍िया है, हर मुश्क‍िल समय में राह दिखाई है और हर वक्त मुझे एक्शन लेने को प्रोत्साहित करते हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं बाबा'

  • 9/10

कियारा आडवाणी ने अपने पापा के साथ बचपन की तस्वीरें साझा की हैं. इनमें कियारा की बेहद छोटी यानी पैदा होने के कुछ महीनों के बाद की तस्वीर भी है. एक्ट्रेस लिखती हैं- 'उन्हें हमेशा मेरा साथ मिला और मुझे हमेशा उनका डैडीज गर्ल फोरएवर वाला साथ मिला'

Advertisement
  • 10/10

कृति सेनन ने भी अपने बचपन की तस्वीरें शेयर कर अपने पापा को विश किया है. कृति ने लिखा- 'मेरे फेवरेट इंसान...लव यू पापा'

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement