आखिर किसे अपने काम को मिलने वाली सराहना पसंद नहीं होती. बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों के बढ़िया रिव्यूज के साथ-साथ अवॉर्ड्स पाना भी करते हैं. लेकिन हमारे बॉलीवुड के अवॉर्ड्स ने अपने ही तरीके से स्टार्स को खुश करने का तरीका निकाल लिया है.
ये तरीका है स्टार्स के लिए स्पेशल और अजीब कैटेगरी के अवॉर्ड्स बनाकर उन्हें देना. सेलेब्स जैसे तापसी पन्नू, कृति सेनन को ऐसे अवॉर्ड्स मिले हैं. इनका मकसद एक्टर के मेन कैटेगरी में हारने के बाद उन्हें खुश करने जैसा होता है. अवॉर्ड शोज में अब किसी एक्टर को खाली हाथ भेजना नहीं होता है.
आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे ही अजीब और स्पेशल अवॉर्ड्स के बारे में जिनके मिलने पर स्टार्स को भी अजीब महसूस हुआ होगा.
तापसी पन्नू
साल 2018 में जी सिने अवॉर्ड्स में तापसी को Extraordinary Impact Award – Female का अवॉर्ड दिया गया था. ये एक स्पेशल कैटेगरी थी, जिसका मतलब किसी को खास समझ नहीं आया था. खुद तापसी ने भी ऐसी कैटेगरी अवॉर्ड का मजाक उड़ाया था.
कृति सेनन
कृति को साल 2018 में स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स ने Nothing To Hide Award और 2019 में Star Plus Baat Nayi Award लिया था. इन दोनों ही कैटेगरीज को अलग से बनाया गया था. ऐसी कोई केटेगरी किसी अवॉर्ड शो में नहीं होती.
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा को उनके पर्यावरण प्रेम के लिए जाना जाता है. लेकिन कभी दीया ने भी नहीं सोचा था कि उन्हें इसके लिए अवॉर्ड पकड़ा दिया जाएगा. दीया को Outstanding Contribution to Environment और Green Globe Award नाम के IIFA दिए गए थे. उनके अलावा ये अवॉर्ड किसी को कभी नहीं मिले.
ऋतिक रोशन
IIFA ने अपनी स्पेशल अवॉर्ड्स की अलग कैटेगरी बनाई थी, जिसमें उन्होंने Most Glamorous Star Of The Year का अवॉर्ड ऋतिक रोशन को दिया. ऋतिक संग ऐश्वर्या राय बच्चन को भी फिल्म धूम 2 के लिए ये अवॉर्ड मिला था.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को भी IIFA ने ही Entertainer of the Year का अवॉर्ड दिया था. ये साल 2014 की बात है जब अपनी फिल्म गोलियों की रास-लीला के लिए दीपिका बेस एक्ट्रेस कैटेगरी में हार गई थीं. उसके बाद उन्हें ये स्पेशल अवॉर्ड दिया गया.
जैकलीन फर्नांडिस
साल 2010 में जैकलीन को Exciting New Face Of The Year का स्टारडस्ट अवॉर्ड मिला था. इस अवॉर्ड को पाने के बाद जैकलीन कुछ खास खुश नजर नहीं आई थीं.
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ को उनके सोशल मीडिया हैंडल्स पर अच्छा परफॉर्म करने के लिए ही स्टार स्क्रीन ने अवॉर्ड दे दिया था. कैट को Best Real Star On Social Media का अवॉर्ड दिया गया. जबकि कटरीना से ज्यादा पॉपुलर एक्टर्स सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.
सलमान खान
सलमान खान की मदद करने की खूबी हर किसी को पसंद है. वे बीइंग ह्यूमन नाम का ब्रांड और NGO चलाते हैं. लेकिन कभी सल्लू ने भी नहीं सोचा होगा कि IIFA उन्हें इसके लिए Habitat Humanity Ambassadorship Award दे देगा.
शाहरुख खान
साल 2014 में जब शाहरुख खान फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं जीत पाए तो IIFA ने उन्हें Digital Star Of The Yearका अवॉर्ड दे दिया था.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड और फिर पूरी दुनिया में फेमस हो गईं. आज वे फेमस ग्लोबल स्टार्स में से एक हैं और इसके लिए स्टारडस्ट ने उन्हें Global Icon Of The Year का अवॉर्ड भी दिया था. ये साल 2017 की बात है.